बीजेपी ने राहुल गांधी के ट्वीट की शिकायत EC से की, आचार संहिता उल्लंघन का आरोप लगाया
नियम ये कहता है कि मतदान के दिन मतदाता, दल या गठबंधन के नाम पर वोट नहीं मांगा जा सकता है. जबकि राहुल गांधी ने गठबंधन के नाम पर वोट माँगा है. इसलिए ये ट्वीट आचार संहिता का उल्लघन है.
नई दिल्ली: राहुल गांधी के ट्वीट को लेकर विवाद बढ़ गया है, बीजेपी राहुल गांधी के ट्वीट की शिकायत की है. राहुल गांधी ने आज सुबह पहले चरण के चुनाव को लेकर ट्वीट किया था. राहुल गांधी ने ट्वीट कर लिखा था, ''इस बार न्याय, रोज़गार, किसान-मज़दूर के लिए आपका वोट हो सिर्फ़ महागठबंधन के लिए. बिहार के पहले चरण के मतदान की आप सभी को शुभकामनाएँ. #आज_बदलेगा_बिहार''
इस ट्वीट के बाद बीजेपी ने चुनाव आयोग से शिकायत करने का फ़ैसला किया है. बीजेपी के सूत्रों के मुताबिक़ चुनाव की आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन राहुल गांधी के ट्वीट के ज़रिए हुआ है.
नियम ये कहता है कि मतदान के दिन मतदाता, दल या गठबंधन के नाम पर वोट नहीं मांगा जा सकता है. जबकि राहुल गांधी ने गठबंधन के नाम पर वोट माँगा है. इसलिए ये ट्वीट आचार संहिता का उल्लघन है. बीजेपी ने ट्वीट के प्रिंट आउट के साथ चुनाव आयोग से शिकायत की है.
उधर बीजेपी से गया विधानसभा से प्रत्याशी और कृषि मंत्री प्रेम कुमार ने भी आचार संहिता का उल्लंघन किया है. प्रेम कुमार कमल के चुनाव चिह्न छपा फ़ेस मास्क पहन कर वोट करने गए थे. प्रेम कुमार ने एबीपी न्यूज़ से कहा कि “उनके पास कोई दूसरा मास्क नहीं था, मास्क पहन कर बाहर निकलना ज़रूरी था, इसलिए गलती से वे कमल का निशान वाला मास्क पहन कर वोट डालने चले गए थ.'' बिहार में पहले चरण के मतदान के दिन आचार संहिता उल्लघन के ये दो मामले अब तक सामने आ चुके हैं.
यह भी पढ़ें- बिहार: मतदान के बीच महागठबंधन की PC, तेजस्वी यादव ने मुंगेर हिंसा पर पूछा- जनरल डायर बनने का आदेश किसने दिया