RJD MLA Bhai Virendra: बिहार विधानसभा में सीटिंग अरेंजमेंट को लेकर गुरुवार को हुए हंगामे के बाद आरजेडी विधायक भाई वीरेंद्र (Bhai Virendra) से एबीपी न्यूज ने बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि जब नीतीश कुमार इस साल महागठबंधन से एनडीए में आए थे तो RJD के तीन विधायक सत्तापक्ष के पास जाकर बैठ गए थे. फरवरी का मामला है. तब से हर सत्र में हमारे तीन विधायक सत्ता पक्ष में बैठ रहे हैं. हम लोग लगातार मांग कर रहे हैं कि जहां पर आरजेडी के सभी विधायक बैठते हैं, वहीं पर इन तीनों विधायकों को सीट अलॉट किया जाए.
पाला बदलने वाले विधायकों पर कार्रवाई की है मांग
आरजेडी विधायक भाई वीरेंद्र ने कहा कि हम लोगों की बात सुनी नहीं जा रही है और पाला बदलने वाले तीनों विधायकों पर कार्रवाई भी नहीं हो रही है. इसी को लेकर महागठबंधन के तमाम विधायकों में नाराजगी है, इसलिए सदन में आज हम लोगों ने सीटिंग अरेंजमेंट सही नहीं होने का मामला उठाया. जब सदन नियम से नहीं चलेगा तो क्यों नहीं मैं सीएम की सीट पर बैठूंगा? इसलिए आज मैं सीएम की सीट पर पहुंच गया था. सदन में सीएम की सीट पर बैठने की मेरी मंशा नहीं थी. मैं बस सदन को सचेत करना चाहता था कि अगर सदन नियम से नहीं चलेगा तो महागठबंधन के विधायक मंत्रियों की सीटों पर सदन में बैठ जाएंगे.
उन्होंने आगे कहा कि आरजेडी के जिन तीन विधायकों ने पाला बदला था, उन पर कार्रवाई क्यों नहीं हो रही है? तीनों विधायकों की सदस्यता रद्द करने की मांग हम लोगों ने स्पीकर से की थी. अगर सदस्यता रद्द नहीं की जाती है तो तीनों विधायकों को जहां पर महागठबंधन विधायक बैठते हैं, वहां पर सीट अलॉट किया जाए.
सीएम की सीट पर बैठ नहीं पाए थे भाई वीरेंद्र
बता दें आज विधानसभा में सदन के अंदर सीटिंग अरेंजमेंट सही नहीं होने का आरोप लगाते हुए महागठबंधन ने हंगामा किया. सदन में वेल में हंगामा और शोर करते-करते लोक लेखा समिति के चेयरमैन और आरजेडी विधायक भाई वीरेंद्र सीएम की सीट पर पहुंच गए थे. विधानसभा अध्यक्ष नंद किशोर यादव ने भाई वीरेंद्र को गंभीर परिणाम भुगतने की चेतावनी दी, जिसके बाद मार्शल ने उन्हें वहां से हटाया. भाई वीरेंद्र सीएम की सीट पर बैठ नहीं पाए थे. भारी हंगामे के बीच सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी गई.
दरअसल इसी साल फरवरी में आरजेडी के पांच और कांग्रेस के दो विधायक एनडीए में आए थे. आरजेडी से भारत बिंद, संगीता कुमारी, प्रहलाद यादव, नीलम देवी, चेतन आनंद और कांग्रेस से मुरारी गौतम और सिद्धार्थ सौरव एनडीए में आए थे.
ये भी पढ़ेंः Bihar Crime: नालंदा में RJD नेता गिरफ्तार, नवनिर्वाचित पैक्स अध्यक्ष को गोली मारने का है आरोप