पटना: ओडिशा ट्रेन हादसे में मारे गए मजदूरों की स्थिति पर एक बिहारी शख्स का गाना सामने आया है. यह गाना सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में युवक ट्रेन की पटरियों की बीच खड़े होकर गाना गाते हुए देखा जा सकता है. इस गीत के माध्यम से युवक ने बिहार में रोजगार की समस्या को उठाया है. 
साथ ही उसने नेताओं पर भी निशाना साधा है. इस दिल को छू लेने वाले गीत के जरिये उसने बिहार के मजदूरों के दर्द को बयां किया है. 


बिहार के मजदूरों के दर्द को किया बयां


गाने के जरिये युवक ने बताया है कि बिहार के मजदूरों को किस तरह अपनी रोजी -रोटी के लिए ट्रेन पकड़ कर दूसरे राज्य की ओर से जाना पड़ता है, ताकि वह अपने और अपने परिवार के लिए दो वक्त की रोटी का जुगाड़ कर सके. युवक के गीत का मतलब यह है कि नेता सिर्फ अपने फायदे में लगे रहते हैं वे उनकी समस्याओं पर ध्यान नहीं देते और इस वजह से उन्हें अपने राज्य को छोड़कर दूसरे राज्यों में कमाने के लिए जाना पड़ता है. बता दें कि ओडिशा रेल हादसे में देशभर से कई मजदूरों की जान गई है. इसमें बिहार के भी मजदूर शामिल हैं. इस ट्रेन से मजदूर केरल और चेन्नई मजदूरी करने के लिए जा रहे थे जो हादसे के शिकार हो गए. 



ओडिशा रेल हादसा


ओडिशा के बालासोर जिले में शुक्रवार (2 जून) को हुए ट्रेन हादसे में 275 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 1100 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं. हादसे के बाद रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि घटना के असल कारणों का पता चल गया है. ये हादसा इंटरलॉकिंग में बदलाव के चलते हुआ है. घटना में जिम्मेदार लोगों की पहचान भी कर ली गई है और जांच रिपोर्ट जल्द सामने आ जाएगी.


इसे भी पढे़ं: Bhagalpur Bridge Collapse: पुल हादसे को लेकर इस्तीफे की मांग पर भड़के तेज प्रताप, बीजेपी को लेकर कही ये बड़ी बात