Coromandel Express Derails: ओडिशा रेल हादसे में नवादा के इस गांव के एक व्यक्ति की मौत, 6 लोग घायल, गांव में पसरा मातम
Odisha Train Accident: ओडिशा रेल हादसे में बिहार के नवादा जिले के एक व्यक्ति की मौत हो गई. पंचायत के मुखिया देवेंद्र प्रसाद ने मामले की पुष्टि की है.
नवादा: ओडिशा के बालासोर में हुए भीषण रेल हादसे में अब तक 261 शव बरामद किए जा चुके हैं. वहीं इस हादसे में सैकड़ों लोग घायल हुए हैं जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है. शुक्रवार शाम को हुए इस भीषण ट्रेन हादसे में बिहार ने नवादा स्थित एक गांव के 1 व्यक्ति की मौत हो गई और छह लोग घायल हुए हैं. ये सभी नवादा के एक ही गांव के रहने वाले हैं. पंचायत के मुखिया ने इसकी पुष्टि की है.
घटना के बाद गांव में मातम छाया
जानकारी के मुताबिक ओडिशा के बालासोर में हुए भीषण रेल हादसे में नवादा जिले के रोह प्रखंड के मड़रा गांव के बद्री मांझी के पुत्र पप्पू मांझी की मौत हुई है. मड़रा पंचायत के मुखिया देवेंद्र प्रसाद ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि एक की मौत 6 लोग घायल हुए हैं. घायलों में मड़रा गांव के ही राजकुमार मांझी, कन्हैया कुमार, मनोज मांझी, मुकेश मांझी, मंटू मांझी, राजेश मांझी शामिल हैं. घटना के बाद गांव में मातम छा गया है.
भीषण रेल हादसों में से एक ओडिशा ट्रेन हादसे में अब तक 261 लोगों की जान चली गई है. इस हादसे में तीन ट्रेनें- शालीमार-चेन्नई सेंट्रल कोरोमंडल एक्सप्रेस, बेंगलुरु-हावड़ा सुपरफास्ट एक्सप्रेस और एक मालगाड़ी शामिल थीं. घटना में कोरोमंडल शालीमार एक्सप्रेस मालगाड़ी से टकराई और इसके कुछ डिब्बे बेंगलुरु-हावड़ा सुपरफास्टसे भी जा टकराए.
मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका
रेलवे के अनुसार, हादसे में 600 से ज्यादा घायल हुए हैं. मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका भी है. यह भीषण दुर्घटना ओडिशा के बालासोर जिले में शुक्रवार (2 जून) शाम 7 बजे के आसपास हुई जब कई यात्री सो रहे थे. चेन्नई जा रही कोरोमंडल शालीमार एक्सप्रेस अपनी पटरी से उतर गई और एक मालगाड़ी से जा टकराई.इसके बाद इस ट्रेन के कई डिब्बे पलट गए.
इसे भी पढ़ें: Purnia Road Accident: पूर्णिया में भीषण सड़क हादसा, बारात लेकर जा रही गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त, 5 लोगों ने मौके पर दम तोड़ा