Bihar Corona Update: पटना में बेकाबू हुआ कोरोना, एक दिन में मिले हजार से भी अधिक मरीज, जानें- अपने जिले का हाल
कोरोना के खतरे को ध्यान में रखते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के जनता दरबार कार्यक्रम और समाज सुधार कार्यक्रम को अगले आदेश तक स्थगित कर दिया गया है. वहीं, अन्य सामूहिक आयोजनों को भी रद्द किया गया है.
पटना: बिहार में कोरोना (Coronavirus) की तीसरी लहर का कहर जारी है. बुधवार को जो आंकड़े सामने आए हैं, वो चौंकाने वाले हैं. स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़ों को देखें तो पटना में कोरोना के 1015 नए मामले सामने आए हैं. इसके बाद सबसे अधिक गया में 168, मुजफ्फरपुर में 59 और नालंदा में 59 नए मरीज मिले हैं. राज्य में कोरोना मरीजों की संख्या 3697 हो गई है, जो कल तक 2222 थी. बीते 24 घंटे में राज्य में 1659 नए मामले सामने आए हैं. ऐसे में देखा जाए तो राज्य में महज 24 घंटे में कोरोना मरीजों की संख्या लगभग दोगुनी हो गई है.
बीते 24 घंटे में दो लोगों की मौत
वहीं, बुधवार को बिहार में दो लोगों की कोरोना से मौत भी हुई है. एक मौत गया के एएनएमएमसीएच और एक मौत पटना के एनएमसीएच में दर्ज की गई है. दोनों पहले से भी कई तरह की बीमारियों से ग्रसित थे. बता दें कि राज्य में कोरोना संक्रमण के बेकाबू हो रहे रफ्तार को ही देखते हुए नाइट कर्फ्यू समेत अन्य पाबंदियों को छह जनवरी से लागू करने का फैसला लिया गया है.
#BiharFightsCorona
— Bihar Health Dept (@BiharHealthDept) January 5, 2022
Update of the day.
➡️ 1659 more #COVID19 +ve cases have been reported so far on 4th Jan 2022.
➡️Taking total count of Active cases in Bihar to 3697
The break up is as follows.#BiharHealthDept #COVID__19 pic.twitter.com/JGZUYwy7dO
सीएम आवास में कोरोना विस्फोट
मालूम हो कि संक्रमण ने सीएम आवास तक दस्तक दे दिया है. आवास में कार्यरत 30 लोगों को संक्रमित पाया गया है. वहीं, अन्य लोगों की भी जांच की जा रही है. चौंकाने वाली बात ये है कि नए मरीजों में से किसी में कोरोना के लक्षण नहीं पाए गए हैं. इधर, पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी (Jitan Ram Manjhi) समेत बिहार के कई नेता और मंत्री भी कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं. बुधवार को उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद (Tarkishore Prasad), रेणु देवी (Renu Devi), अशोक चौधरी (Ashok Chaudhary), अश्विनी चौबे (Ashwini Chaubey), नालंदा सांसद समेत कुछ अन्य नेताओं के कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी मिली है.
बता दें कि कोरोना के खतरे को ही ध्यान में रखते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के जनता दरबार कार्यक्रम और समाज सुधार कार्यक्रम को अगले आदेश तक स्थगित कर दिया गया है. वहीं, कई अन्य सामूहिक आयोजनों को भी रद्द किया गया है.
यह भी पढ़ें -