पटना: बिहार में कोरोना की दूसरी लहर कहर बरपा रही है. संक्रमण की चपेट में आकर लोगों की मौत हो रही है. वहीं, रोजाना हज़ारों नए मामले सामने आ रहे हैं. पिछले 24 घंटे की बात करें तो बिहार में कोरोना ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं.  राज्य में कुल 13,374 नए मरीज सामने आए हैं. ऐसे में राज्य में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 98,747 हो गई है. जल्द ही आंकड़ा 1 लाख पार कर जाएगा. वहीं, बीते 24 घंटे में कोरोना की जद में आकर 84 लोगों के जान गंवाई है. जबकि 8818 लोग कोरोना को मात देकर स्वस्थ हुए हैं. 


पटना की स्थिति बदतर


स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़ों को देखें तो पिछले 24 घंटे में सूबे की राजधानी पटना में कोरोना के 2207 नए मरीज सामने आए हैं. जबकि औरंगाबाद में 597, बेगूसराय में 764, भागलपुर में 454, गया में 1133, मुजफ्फरपुर में 490, नालंदा में 423, नवादा में 209, पूर्णिया में 548, सारण में 589, सुपौल में 427, वैशाली में 220 और पश्चिमी चंपारण में 547 मामले सामने आए हैं. 


 






रिकवरी रेट में आई गिरावट


कोरोना टेस्टिंग की बात करें तो पिछले 24 घंटे में 1,03,895 लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया है. वहीं, राज्य में कोरोना रिकवरी रेट 77.09 प्रतिशत है, जो पिछले 24 घंटे में 0.34 प्रतिशत कम हो गया है. मालूम हो कि राज्य में एक मई से 18 से अधिक उम्र वाले सभी लोगों को टीका देने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी. इतनी बड़ी जनसंख्या के टीकाकरण के लिए बड़े पैमाने पर तैयारी चल रही है.


इधर, राज्य में कोरोना के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए सरकार ने 29 अप्रैल से शाम 6 बजे से सुबह 6 बजे तक कर्फ्यू लगाने का फैसला लिया है. इसके अतिरिक्त कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रसार को रोकने के लिए जो फैसला लिया गया है, उनमें ये निर्णय शामिल हैं- 


1. दिनांक 29.04.2021 से सारी दुकानें शाम 6 बजे की बजाय 4 बजे शाम में बन्द होगी.


2. जिला प्रशासन बाजारों में गश्ती करेगा ताकि भीड़ नहीं हो. इसके लिए आवश्यकतानुसार क्षेत्रवार/मोहल्लावार दुकानों को अल्टरनेट दिनों पर खोलने का आदेश दिया जा सकेगा. आवश्यकता पड़ने पर जिला प्रशासन भीड़-भाड़ की जगह वाली मंडियों पर भी प्रतिबन्ध लगाते हुए उन्हें खुले जगह में स्थानान्तरित करने के लिए आवश्यक कार्रवाई कर सकता है.


3. विवाह समारोह के लिए 50 व्यक्तियों की और अंतिम संस्कार के लिए 20 व्यक्तियों की अधिसीमा रहेगी. विवाह समारोह के लिए नाइट कर्फ्यू रात्रि 10 बजे से प्रभावी होगी. विवाह समारोह में डीजे का उपयोग प्रतिबंधित रहेगा.


4. इस अवधि के दौरान सभी सरकारी और गैर सरकारी कार्यालय 25 प्रतिशत उपस्थिति के साथ कार्य करेंगे. सभी कर्मियों को घर से काम करने के लिए प्रेरित किया जाएगा. सभी सरकारी एवं गैर सरकारी कार्यालय 4 बजे शाम में बन्द हो जायेगी.


यह भी पढ़ें -


बिहारः शाम छह से सुबह के छह बजे तक रहेगा कर्फ्यू, शादी में 50 लोग और श्राद्ध में 20 लोग हो सकेंगे शामिल


 


पप्पू यादव का 'सिस्टम' पर सवाल, कहा- स्वास्थ्य मंत्री कहते हैं सब ठीक और अधिकारी कर रहे ब्लैकमार्केटिंग