Bihar Corona Update: पहली और दूसरी लहर में कहर बरपाने के बाद अब कोरोना (Coronavirus) की तीसरी लहर आ चुकी है. सभी राज्यों में तेजी से कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ रही है. संक्रमण फैलने की रफ्तार ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की चिंता बढ़ा दी है. गुरुवार को बिहार स्वास्थ्य विभाग की ओर से की गई पीसी में अधिकारी ने बताया कि प्रदेश के पटना और गया जिले में संक्रमण तेजी से फैल रहा है. गुरुवार को पटना में 60 और गया में 46 नए मामले सामने आए हैं. वहीं, सभी जिलों को मिला कर कुल 132 नए मरीज सामने आए हैं. अब राज्य में कोरोना के 333 एक्टिव मरीज हो गए है.
बेहद सतर्क रहने की जरूरत
उन्होंने बताया कि मौजूदा समय में पटना में 158, गया में 92 और मुंगेर में 21 कोरोना संक्रमित मरीज हो गए हैं. 24 घंटे में नए कोरोना मरीजों की संख्या लगभग दोगुनी हो गई है. जहां कल नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 77 थी, वो आज 132 हो गई है. देखा जाए तो 1.6 प्रतिशत की तेजी से राज्य में संक्रमण फैल रहा है. ऐसे में अब बेहद सतर्क रहने की जरूरत है. सभी जिलों में कंट्रोल रूम को एक्टिव कर दिया गया है. सारी तैयारी पूरी है. अस्पतालों में बेड समेत अन्य संसाधनों की मुकम्मल व्यवस्था है.
बच्चों को केवल कोवैक्सीन ही लगेगी
वहीं, पीसी के दौरान विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत ने बच्चों के वैक्सीनेशन के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी दी. उन्होंने बताया कि बिहार में सभी बच्चों को केवल कोवैक्सीन ही लगेगी. इसके अलावा उन्हें अन्य कोई वैक्सीन नहीं दी जाएगी. राज्य के पास अभी 14 लाख कोवैक्सीन के डोज हैं. वहीं, पहले डोज के 28 दिन बाद दूसरा डोज दिया जाएगा. वैक्सीनेशन के लिए पंजीकरण 1 जनवरी, 2022 से कोविन ऐप कराया जा सकता है. हालांकि, बिहार में ऑन स्पॉट रजिस्ट्रेशन का ज्यादा चलन है, ऐसे में तीन जनवरी से सेंटरों पर भी रजिस्ट्रेशन होगा.
यह भी पढ़ें -