Bihar Corona Update: संक्रमितों की संख्या 2.53 लाख के पार, इतने लोगों ने गंवाई जान
बिहार की राजधानी पटना में शुक्रवार को 237 कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई, जबकि कैमूर में 22, मुजफ्फरपुर में 23, भागलपुर में 14 और जहानाबाद व वैशाली में 10-10 कोरोना मरीज मिले.
पटना: बिहार में नए साल 2021 के पहले दिन यानी शुक्रवार को कोविड-19 के 463 नए मरीज के सामने आने के बाद कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 2,53,255 पहुंच गई है. इसमें हालांकि 2,47,089 लोग कोरोना को मात देकर स्वस्थ भी हो चुके हैं. राज्य में इस घातक वायरस से अब तक 1,400 लोगों की मौत हो चुकी है. बिहार में रिकवरी रेट 97 फीसदी के आसपास बना हुआ है.
बिहार स्वास्थ्य विभाग द्वारा शुक्रवार को जारी रिपोर्ट में कहा गया है कि पिछले 24 घंटों के दौरान 404 मरीज ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं. पिछले 24 घंटे के दौरान राज्य में 1,05,443 सैंपलों की जांच हुई है. स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट में कहा गया है कि राज्य में इस दौरान कोरोना वायरस से 3 लोगों की मौत हो गई है, जिससे यहां मरने वालों की संख्या बढ़कर कुल 1,400 पहुंच गई है.
पटना में अबतक कुल कोरोना मरीजों की संख्या 49,149
पटना में शुक्रवार को 237 कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई, जबकि कैमूर में 22, मुजफ्फरपुर में 23, भागलपुर में 14 और जहानाबाद व वैशाली में 10-10 कोरोना मरीज मिले. पटना में अब तक कुल कोरोना मरीजों की संख्या 49,149 तक पहुंच गई है. इनमें से अब तक 46,766 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं.
यह भी पढ़ें-
राबड़ी देवी का तंज- बिहार में अब बीजेपी हावी, नहीं चलता नीतीश कुमार का आदेश