पटना: बिहार में आज से ठीक 30 दिनों पहले लॉकडाउन की घोषणा हुई थी. उस वक्त राज्य सहित देश में चित्कार मची हुई थी. श्मशानों और अस्पतालों में लोगों की भीड़ थी. इलाज से लेकर अंतिम संस्कार तक के लिए जद्दोजहद करना पड़ रहा था. लेकिन ठीक एक महीने बाद की स्थिति कुछ और ही है. लॉकडाउन वाले बिहार में बीते एक महीने में तेजी कोरोना का ग्राफ गिरा है. कई जिलों में तो मौजूदा समय में कोरोना के 10 से भी कम एक्टिव मामले हैं.
इन जिलों में 10 से कम एक्टिव केस
बता दें कि जिन जिलों में दस से भी कम मरीज हैं उनमें अरवल, बांका, बक्सर, जमुई, जहानाबाद, कैमूर, लखीसराय, नालंदा और शेखपुरा शामिल हैं.
बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने शुक्रवार को एक के बाद एक लगातार चार ट्वीट किए और राज्य में कोरोना से उत्पन्न स्थिति की जानकारी दी. उन्होंने कहा, " स्वास्थ्य विभाग की तत्परता और लोगों की जागरूकता से बिहार कोरोना पर विजय प्राप्त कर रहा है. राज्य में कोरोना संक्रमण दर एक फीसदी पर आ गया है. वहीं रिकवरी रेट में लगातार इजाफा हो रहा और यह करीब 98 फीसदी पर आ गया है. बावजूद स्वास्थ्य विभाग सतर्क है और आवश्यक संसाधन जुटा रहा है."
उन्होंने कहा, " तीसरी लहर में बच्चों के संक्रमण की संभावना पर राज्य के सरकारी मेडिकल काॅलेज अस्पताल और जिला अस्पतालों में एनआईसीयू, पीआईसीयू और एसएनसीयू व्यवस्था को दुरूस्त किया जा रहा. ब्लैक फंगस की दवा उपलब्धता पर नजर रखी जा रही है. लगभग 16 हजार एम्फोटेरिसीन इंजेक्शन राज्य के अस्पतालों में भेजी गई है."
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा, " 1 मई, 2021 को राज्य में कोरोना संक्रमण का दर जहां 16 प्रतिशत के करीब था, वहीं, 1 महीने में यह दर मात्र 1 फीसदी रह गया है. प्रतिदिन एक लाख से ज्यादा कोरोना सैंपलों की जांच हो रही है. राज्य में 5 चलंत आरटीपीसीआर जांच वाहनों द्वारा भी प्रतिदिन हजारों लोगों का कोरोना जांच किया जा रहा है."
स्वास्थ्य विभाग द्वारा लोगों के टीकाकरण के लिए पहले से ही ग्रामीण क्षेत्रों में 718 टीका एक्सप्रेस चलाए जा रहे हैं. गुरुवार को शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों के लिए 121 टीका एक्सप्रेस को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रवाना किया ताकि वैक्सीनेशन कार्य में और तेजी आ सके."
यह भी पढ़ें -
बिहार की महिलाओं को नीतीश कुमार का एक और 'तोहफा', बेटियों को आरक्षण के बाद अब किया ये बड़ा एलान
BJP एमएलसी टुन्ना पांडेय को पार्टी ने किया निलंबित, नीतीश कुमार के खिलाफ की थी बयानबाजी