पटना: बिहार में कोरोना संक्रमितों की संख्या में कमी लाने के लिए राज्य सरकार ने लॉकडाउन का फैसला लिया था इसका असर अब दिखने लगा है. शुक्रवार के आंकड़ों को देखें तो यह बीते दस दिन पहले के मुकाबले आधे हो गए हैं. पांच मई के पहले तक सूबे से एक दिन में अमूमन 13 हजार से लेकर 15 हजार संक्रमित मिल रहे थे. पांच मई को लॉकडाउन प्रभावी होने के बाद तीसरे दिन से नए मामले कम होने लगे. पांच मई को एक दिन में 14836 नए संक्रमित मिले थे.


बिहार में 24 घंटे में कोरोना से हुई 77 लोगों की मौत


बिहार में शुक्रवार को 7,494 नए संक्रमित मिले. अब राज्य में एक्टिव केस घटकर 90 हजार के नीचे आ गए हैं. हालांकि मौत के आंकड़े अब भी प्रतिदिन 75 से ज्यादा हैं. बिहार में बीते 24 घंटे में संक्रमण से 77 लोगों की जान गई है. गुरुवार से शुक्रवार के बीच स्वास्थ्य विभाग ने 1,08,316 टेस्ट करने का दावा किया है.






स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार पटना से शुक्रवार को 967 नए संक्रमित मिले बेगूसराय से 273, भागलपुर से 86, पूर्वी चंपारण से 321, गया से 350, कटिहार से 389, गोपालगंज से 387, मधुबनी से 220, नालंदा से 201, समस्तीपुर से 240, मुजफ्फरपुर से 291, पूर्णिया से 441 और सारण से 201 संक्रमित मिले. इन जिलों से अमूमन पांच सौ से ज्यादा संक्रमित रोज मिल रहे थे.


अररिया से 194, अरवल से 47, औरंगाबाद से 152, बांका से 28, भोजपुर से 71, बक्सर से 61, जमुई से 157, जहानाबाद से 33, कैमूर से 53, खगडिय़ा से 64, किशनगंज से 158, लखीसराय से 62, मधेपुरा से 197, नवादा से 68, रोहतास से 86, सहरसा से 264, शेखपुरा से 125, शिवहर से 12, सीतामढ़ी से 68, सिवान से 202, सुपौल से 268, वैशाली से 193, पश्चिम चंपारण से 164 संक्रमित मिले हैं.


यह भी पढ़ें- 


बिहारः वैशाली में हिंसक झड़प, जमकर चले ईंट-पत्थर; गोली लगने से 2 लोग गंभीर रूप से घायल


बिहारः जहानाबाद में ऑटो पलटने से दो लोगों की घटनास्थल पर मौत, चार लोग गंभीर रूप से जख्मी