Bihar Covid News: गया में कोरोना संक्रमित महिला की मौत, सिविल सर्जन बोले- कोविड वैक्सीन नहीं है उपलब्ध
Corona Update: कोरोना संक्रमण एक बार फिर बढ़ने लगा है. इससे लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है. वहीं, गया में कोरोना संक्रमित एक महिला ने शुक्रवार को दम तोड़ दिया.
गया: जिले में शुक्रवार को कोरोना (Corona Update) से एक 70 वर्षीय महिला की मौत हो गई है. पांच अप्रैल को जांच में महिला कोविड पॉजिटिव पाई गई थी. अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल के प्री फेब्रिकेटेड वार्ड में पांच अप्रैल को उसे भर्ती कराया गया था. महिला को हृदय रोग और सांस लेने की शिकायत आ रही थी, जिसके बाद उसे भर्ती किया गया था. अचानक महिला के सीने में दर्द शुरू हो गया. उसके बाद स्वास्थ्यकर्मी ने इनहेलर आदि से उपचार किया लेकिन महिला की मौत हो गई.
सांस लेने में थी परेशानी
कोरोना संक्रमित महिला जहानाबाद जिले के मखदुमपुर की रहने वाले थी. अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में कोरोना संक्रमित होने के बाद उसे भर्ती किया गया था. इससे पहले महिला किसी निजी अस्पताल में इलाज करा रही थी. सांस लेने में ज्यादा परेशानी होने पर शहर के जय प्रकाश नारायण अस्पताल में भर्ती किया गया था लेकिन राहत नहीं मिलने के बाद अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर किया गया था. इलाज के दौरान शुक्रवार की शाम उसकी मौत हो गई. मौत के बाद कोविड प्रोटोकॉल के तहत शव का अंतिम संस्कार किया गया.
गया में 14 लोग कोरोना संक्रमित
सिविल सर्जन डॉ. रंजन कुमार सिंह ने बताया कि कोविड के बढ़ते संक्रमण को लेकर कोविड जांच प्रक्रिया और बढ़ा दी गई है. उन्होंने बताया कि जिले में 31 मार्च के बाद में कोविड वैक्सीन नहीं है. मात्र 29 प्रतिशत लोगों ने ही अब तक दूसरी या प्रिकॉशनरी डोज ली है. वैक्सीन उपलब्ध नहीं होने से वैक्सीनेशन बंद है. स्वास्थ्य विभाग से वैक्सीन उपलब्ध होने के बाद वैक्सीनेशन शुरू किया जाएगा. बता दें कि गया में अभी तक 14 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं.