Bihar Corona News: CM आवास तक पहुंचा कोरोना संक्रमण, रसोइया समेत कई लोग संक्रमित, मुख्यमंत्री ने कही ये बात
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बताया कि पिछले दो दिनों में स्थिति ज्यादा खराब हो गई है. अब कुछ सोचने की जरूरत आ गई है. कल हम लोग इस पर जरूर कोई निर्णय लेंगे. लेकिन कल की यात्रा जरूर होगी.

पटना: बिहार में कोरोना संक्रमण (Coronavirus) तेजी से पांव पसार रहा है. पिछले दो दिनों में बिहार में कोरोना के सैकड़ों नए मरीज सामने आए हैं. स्थिति ये है कि मुख्यमंत्री आवास तक कोरोना संक्रमण पहुंच गया है. मुख्यमंत्री आवास में काम करने वाला एक रसोइया कोरोना संक्रमित हो चुका है. इस बात की पुष्टि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने खुद जनता दरबार के बाद पत्रकारों से बातचीत के दौरान की है. मुख्यमंत्री ने कुल सात लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि की है. जबकि सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सीएम हाउस में आए छह फरियादी, एक रसोइया, तीन कांस्टेबल व अन्य कर्मचारी समेत कुल 14 लोगों के कोरोना संक्रमित होने की सूचना मिल रही है.
मुख्यमंत्री ने कही ये बात
इस संबंध में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा, " बड़ा दुखद है भाई. क्या बताएं. हमारे यहां पहले से ही आने वाले हर फरियादी का टेस्ट होता है. आज टेस्ट में छह फरियादी कोरोना पॉजिटिव मिल गए. एक रसोइया भी पॉजिटिव है. हालांकि, उसकी तो जानकारी मुझे थी. लेकिन आने वाले छह लोग पॉजिटिव हो गए, ये सोचने का विषय है."
दो दिनों में स्थिति ज्यादा खराब हो गई
मुख्यमंत्री ने बताया कि पिछले दो दिनों में स्थिति ज्यादा खराब हो गई है. अब कुछ सोचने की जरूरत आ गई है. कल हम लोग इस पर जरूर कोई निर्णय लेंगे. हालांकि, स्थिति बिगड़ने के बावजूद उन्होंने मंगलवार को होने वाले समाज सुधार यात्रा को स्थगित नहीं किया है. उन्होंने कहा कि कल की यात्रा जरूर होगी. लेकिन आगे का नहीं कहा जा सकता है. 5 जनवरी से कुछ ना कुछ निर्णय जरूर करेंगे.
उन्होंने बताया कि कोरोना से निपटने के लिए बिहार सरकार पूरी तरह मुस्तैद है. हमारे पास सभी सुविधा उपलब्ध है. जहां-जहां संक्रमित मरीज रहते थे, उन सभी जगहों पर बेड व ऑक्सीजन के साथ-साथ दवा भी उपलब्ध है. हम लोग इसके लिए सभी तैयारी कर चुके हैं. उन्होंने बताया की आज से हमने सभी कार्यालय के कर्मी, पुलिसकर्मी और सरकार के सभी कर्मी की कोरोना का जांच करने का आदेश जारी कर दिया है. सीएम हाउस में जितने कर्मी काम करते हैं या जो मेरे साथ ही रहते हैं, उनकी भी जांच कराई जा रही है.
यह भी पढ़ें -
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

