अरवल/मधेपुराः बुधवार को अरवल के सदर अस्पताल में बाथरूम में गिरकर एक कोरोना पॉजिटिव मरीज की मौत हो गई. वहीं, मधेपुरा में एक पत्रकार समेत चार लोगों की मेडिकल कॉलेज मधेपुरा में कोरोना से जान चली गई. बाथरूम में घंटों मरीज गिरा रहा लेकिन कोई देखने वाला नहीं था. आखिरकार तड़पते हुए मरीज ने दम तोड़ दिया और अस्पताल प्रबंधन गहरी नींद में सोया रहा.


कहा यह भी जा रहा है कि समय पर कोई देख लेता तो उसे बचा लिया जाता. जानकारी के अनुसार, सदर अस्पताल के कोविड वार्ड में इलाज के लिए मरीज को भर्ती कराया गया था. मरीज का नाम नंदलाल प्रसाद है और वह अरवल जिले के वंशी प्रखंड के शेरपुर गांव का रहने वाला है. मरीज की मौत के बाद अस्पताल प्रबंधन आनन-फानन में मरीज के शव को कोरोना वार्ड में उठाकर ले गया और डैमेज कंट्रोल करने में जुट गया.


डीएम ने हॉस्पिटल के डॉक्टर और गार्ड पर की कार्रवाई


जानकारी मिलने के बाद जिलाधिकारी जे प्रियदर्शनी और सिविल सर्जन डॉ. अरविंद कुमार ने सदर अस्पताल पहुंचकर निरीक्षण किया. इस दौरान डीएम ने लापरवाही के आरोप में एक डॉक्टर और एक सिक्योरिटी गार्ड का कॉन्ट्रैक्ट रद्द कर दिया. जबकि एक डॉक्टर से स्पष्टीकरण मांगा गया है. डीएम ने कहा कि कोविड-19 वार्ड में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे. इसके साथ ही मजिस्ट्रेट की तैनाती की जाएगी.


मधेपुरा में हुई मौत के बाद परिजनों ने किया हंगामा


बुधवार को मधेपुरा में एक पत्रकार समेत चार लोगों की मेडिकल कॉलेज मधेपुरा में कोरोना से मौत हो गई. मौत के बाद परिजनों ने इलाज में लापरवाही और कुव्यवस्था का आरोप लगाते हुए अस्पताल में हंगामा किया. बताया जाता है कि इस अस्पताल में चिकित्सक, कर्मी सहित दवा और अन्य व्यवस्था की भाड़ी कमी है. इसके अलावा अस्पताल में साफ-सफाई की भी व्यवस्था नहीं है जिसके कारण लोगों को परेशानी होती है.


यह भी पढ़ें- 


पप्पू यादव का 'सिस्टम' पर सवाल, कहा- स्वास्थ्य मंत्री कहते हैं सब ठीक और अधिकारी कर रहे ब्लैकमार्केटिंग


बिहारः दाउदनगर-पटना मुख्य मार्ग पर सड़क हादसा, दो युवकों की मौके पर मौत