पटना: कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए बिहार में एक जून तक लॉकडाउन को बढ़ा दिया गया है. अब बिहार में घटते कोरोना के मामलों को देखकर इस लॉकडाउन का असर साफ दिख रहा है. बीते 24 घंटे में गुरुवार को कोरोना संक्रमण के कुल 2,568 नए मामले सामने आए. यह लॉकडाउन लगाए जाने के बाद अब तक का सबसे कम मामला है.


बिहार में एक्टिव मरीजों की संख्या 28,447


एक महीना पहले यानी 27 अप्रैल को बिहार में 12,604 नए संक्रमण के मामले सामने आए थे. लॉकडाउन की वजह से एक महीने में दस हजार के केस का अंतर दिख रहा है. गुरुवार की शाम स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार बीते 24 घंटे में बिहार में 5,015 लोग कोरोना वायरस से जंग जीत चुके हैं. अब एक्टिव मरीजों की संख्या सिर्फ 28,447 है. बिहार में एक्टिव केस की संख्या में लगातार गिरावट देखी जा रही है.


अररिया में 111, अरवल में 08, औरंगाबाद में 35, बांका में 04, भागलपुर में 35, भोजपुर में 18, बक्सर में 19, ईस्ट चंपारण में 82, जमुई में 18, जहानाबाद में 13, कैमूर में 06, खगड़िया में 30, किशनगंज में 118, लखीसराय में 21, मधेपुरा में 61, मधुबनी में 52, मुंगेर में 33, नवादा में 28, रोहतास में 08, सहरसा में 40, सारण में 65, शेखपुरा में 15, शिवहर में 23, सीतामढ़ी में 37, गया में 70, वेस्ट चंपारण में 69, सिवान में 84, गोपालगंज में 151 और कटिहार में 54 नए मरीज मिले हैं.


बिहार में रिकवरी रेट बढ़कर हुई 95.24 प्रतिशत


पटना में 369 मरीज मिले हैं. इसके अलावा दरभंगा में 79, सुपौल में 108, बेगूसराय में 136, समस्तीपुर में 121, पूर्णिया में 80, मुजफ्फरपुर में 128 और नालंदा में 85, वैशाली में 107 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं. इसके साथ ही रिकवरी रेट 95.24 प्रतिशत हो गई है. बीते 24 घंटे में बिहार में कुल 1,22,126 लोगों की कोरोना वायरस की जांच की गई है.


यह भी पढ़ें- 


बिहारः सीतामढ़ी का एक ऐसा उप स्वास्थ्य केंद्र जहां नहीं आते डॉक्टर या कर्मी, गांव वालों ने बना दिया तबेला