गया: बिहार में कोरोना की दूसरी कहर बरपा रही है. रोजाना सैकड़ों नए मरीज मिलने के साथ ही संक्रमण की चपेट में आए लोगों की मौत का सिलसिला जारी है. इसी क्रम में गया जिले के कोविड डेडिकेटेड अस्पताल एएनएमएमसीएच में बुधवार की देर शाम कोरोना से एसटीएफ कमांडो अजीत कुमार की मौत हो गई. कमांडो अजीत कुमार लखीसराय में कार्यरत थे और वहीं कोरोना से संक्रमित हुए थे. 


दो दिनों पहले मां की हुई थी मौत


मिली जानकारी अनुसार अपने किसी दोस्त के कोरोना संक्रमित होने पर वे दोस्त की सेवा में लगे थे और उसकी हौसला अफजाई कर रहे थे. इसी बीच वह भी कोरोना संक्रमित हो गए, जब परेशानी हुई तो उन्हें एएनएमएमसीएच में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के क्रम में उनकी मौत हो गई है. वहीं, दो दिन पहले एएनएमएमसीएच में ही उनकी मां अंजना सिन्हा का भी निधन हुआ था.


कोरोना संक्रमित होने के बाद लौटा था घर


मां-बेटे की मौत की खबर के बाद पूरे गांव में मातम पसरा है. इस संबंध में अजीत के पिता उपेंद्र यादव ने बताया कि अजीत लखीसराय में अपने कोरोना संक्रमित दोस्त की सेवा और देखभाल करते-करते खुद 21 अप्रैल को कोरोना संक्रमित हो गया था. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उसने कोरोना टेस्ट करवाई थी, जिसमे रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. उसके बाद वह घर लौट आया.


पिता की मानें तो 24 अप्रैल को अजीत को आमस के चण्डिस्थान स्थित निजी क्लीनिक में भर्ती कराया गया था. लेकिन स्वास्थ्य में सुधार नहीं होने पर उसे एएनएमएमसीएच में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. बता दें कि अजीत की साल 2004 में शादी हुई थी. उनकी एक बेटी भी है.


यह भी पढ़ें -


पप्पू यादव ने SKMCH का किया निरीक्षण, कहा- स्थिति 'बदतर', जानवर को भी भर्ती कराया तो हो जाएगी मौत


बिहार: कोरोना मरीज की लाश को दाह-संस्कार के लिए ठेले पर लाद कर ले गए परिजन, नहीं मिला वाहन