Corona Update: 24 घंटे में बिहार में मिले 4 नए कोरोना पॉजिटिव, मंगल पांडेय ने लिया नए स्वास्थ्य भवन का जायजा
24 घंटे में 1,50,084 कोरोना वायरस के सैंपल की जांच हुई है. वहीं, रिकवरी रेट 98.66 है. बिहार के गया, खगड़िया और पटना से एक-एक मरीज मिले हैं. अब एक्टिव मरीजों की संख्या 54 है.
पटनाः बिहार में कोरोना वायरस (Corona Virus) के चार नए मरीज मिले हैं. यह आंकड़ा मंगलवार और बुधवार के बीच जांच किए मरीजों का है. बुधवार की शाम चार बजे स्वास्थ्य विभाग (Health Department) की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार बिहार में अब एक्टिव मरीजों की संख्या 54 है. इसके पहले बुधवार तक एक्टिव मरीजों की संख्या 52 थी. मंगलवार और बुधवार के बीच सिर्फ दो मरीज ही स्वस्थ हुए हैं इसलिए एक्टिव मरीजों की संख्या में ज्यादा का अंतर नहीं हुआ है.
जारी रिपोर्ट के अनुसार, 24 घंटे में 1,50,084 कोरोना वायरस के सैंपल की जांच हुई है. वहीं, रिकवरी रेट 98.66 है. गया, खगड़िया और पटना से एक-एक मरीज मिले हैं. वहीं दूसरे राज्य के एक व्यक्ति में कोरोना वारयस की पुष्टि हुई है. वहीं दूसरी ओर बुधवार को ही बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने पटना में बन रहे नए स्वास्थ्य भवन का जायजा लिया. उनके साथ स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत भी मौजूद थे.
बुधवार को आई रिपोर्ट पर एक नजर
- स्वस्थ हुए मरीज- 02
- कोविड की जांच- 1,50,084
- अबतक कुल स्वस्थ हुए- 7,16,237
- रिकवरी रेट- 98.66 फीसद
- एक्टिव मरीज- 54
(नोटः सभी आंकड़े स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के आधार पर)
एक सप्ताह में ऐसे कम हुए एक्टिव केस
- 29 सितंबर- 54
- 28 सितंबर- 52
- 27 सितंबर- 56
- 26 सितंबर- 67
- 25 सितंबर- 64
- 24 सितंबर- 60
- 23 सितंबर- 55
यह भी पढ़ें-