जहानाबादः जिले में वैक्सीनेशन को गति देने के लिए बुधवार को कलेक्ट्रेट में संबंधित अधिकारियों के साथ डीएम नवीन कुमार ने बैठक की. बैठक में इस बात को लेकर चर्चा हुई कि गावों में पहले से ही ‘टीका एक्सप्रेस’ के जरिए लोगों का वैक्सीनेशन किया गया, अब शहर के सभी वार्डों में भी ‘टीका एक्सप्रेस’ से वैक्सीन देने का अभियान शुरू हो रहा है.
शहर के सभी 33 वार्डों मे ‘टीका एक्सप्रेस’ के माध्यम से अब तक टीका से वंचित सभी लोगों को वैक्सीन दी जाएगी. शुक्रवार से शहर में ‘टीका एक्सप्रेस’ की सेवा शुरू हो जाएगी. इस कार्य का अनुश्रवण करने के लिए कार्यपालक पदाधिकारी, नगर परिषद एवं जिला आशा समन्वयक, जहानाबाद को नोडल पदाधिकारी के रूप में नामित किया गया है. साथ ही आशा, आंगनबाड़ी सेविकाओं, सहायिकाओं और एनयूएलएम को भी निर्देश दिया गया है कि नगर परिषद क्षेत्र में टीकाकरण के लिए जागरूकता अभियान चलाएं.
हर दिन 200 लोगों के टीकाकरण का रखा गया लक्ष्य
प्रत्येक ‘टीका एक्सप्रेस’ से हर दिन 200 लोगों के टीकाकरण के लक्ष्य को पूरा करने के लिए कहा गया है. बैठक में यह भी चर्चा हुई कि टीकाकरण अपेक्षाकृत कम है जिसे बढ़ाने की आवश्यकता है ताकि शत प्रतिशत लक्ष्य पूरा हो सके. इसके लिए शहरी क्षेत्रों में माइक्रोप्लान बनाकर ‘टीका एक्सप्रेस’ से लाभार्थियों को उनके मोहल्ला या वार्ड के समीप ही टीकाकरण की सुविधा उपलब्ध कराई जाए. संबंधित मोहल्ले या वार्ड के ही किसी सामुदायिक भवन या विद्यालय इत्यादि में कैंप का आयोजन किया जाएगा.
डीएम नवीन कुमार ने बताया कि अंचल, शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र या प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के के अंतर्गत आने वाले प्रत्येक मोहल्ले या वार्ड का माइक्रोप्लान बनाकर 45 वर्ष से अधिक आयुवर्ग के लाभार्थियों का कोविड टीकाकरण सुनिश्चित करना है. इसके लिए शहरी क्षेत्र में बने अपार्टमेंट, घर, शहरी स्लम बस्ती, सब्जी मंडी, बाजार समिति, ऑटो रिक्शा और बस ओनर एसोसिएशन, स्ट्रीट वेंडर, महिला आरोग्य समिति, राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के तहत स्वयं सहायता समूह और उद्योग एसोसिएशन आदि को सम्मिलत करने के लिए कहा गया है.
यह भी पढ़ें-
बिहारः एक मीहने में घर के 2 लोगों की कोरोना से मौत के बाद डिप्रेशन में थी महिला, फांसी लगाकर दी जान