पटना: प्रदेश में बीते 24 घंटे में कोरोना के नए 5,154 पॉजिटिव केस मिले हैं. इसके पहले 20 मई को 5,871 जबकि 19 मई को 6,059 मरीज मिले थे. ठीक एक महीने पहले के आंकड़ों पर अगर हम ध्यान दें यानी 21 अप्रैल को तो बिहार में कुल नए 12,222 पॉजिटिव मरीज मिले थे. यानि एक महीने बाद यह आंकड़े आधे से भी कम हो गए हैं. केसों की घटती संख्या यह बता रही है कि बिहार में लगे लॉकडाउन ने संक्रमण की चेन को तोड़ने में अहम भूमिका निभाया है.


बीते 24 घंटे में 1,25,011 लोगों का किया गया टेस्ट


लॉकडाउन में पहली बार इतने कम संक्रमित मिले हैं. वहीं दूसरी ओर एक और खास बात है कि कैमूर से एक भी पॉजिटिव केस नहीं आया. शुक्रवार को जारी बुलेटिन के अनुसार बिहार में एक्टिव केस कम होकर 50 हजार से नीचे आ गए हैं. शुक्रवार तक एक्टिव मरीजों की संख्या 49,311 थी. वहीं, बीते 24 घंटे में 1,25,011 टेस्ट किया गया है.






वहीं दूसरी ओर, स्वस्थ होने मरीजों की संख्या भी हर दिन बढ़ रही है. विभाग ने शुक्रवार को 10,151 लोगों के स्वस्थ होने की पुष्टि की है. जबकि राज्य का स्वस्थ दर अब 92.12 फीसद हो गया है. बीते 24 घंटे के दौरान 98 लोगों की जान गई है और बीते 15 महीने के दौरान 4,339 लोगों की जान जा चुकी है.


शुक्रवार को पटना से 981 पॉजिटिव मिले जबकि गया से 185, भागलपुर से 141, दरभंगा से 376, सिवान से 135, पू. चंपारण से 117, गोपालगंज से 229, किशनगंज से 121, सहरसा से 149, मधुबनी से 174, मुंगेर से 117, मुजफ्फरपुर से 259, नालंदा से 129, पूर्णिया से 171, समस्तीपुर से 194, बेगूसराय से 199, सुपौल से 121 और वैशाली से 116 पॉजिटिव मिले हैं.


यह भी पढ़ें- 


बिहारः चोरी की मूर्तियां और चरस-गांजा के साथ नौ अपराधी गिरफ्तार, कांड में पुलिस का जवान भी शामिल


सुपौल: कोरोना संक्रमितों की जांच करने पहुंची टीम पर लोगों ने किया पथराव, खानापूर्ति का लगाया आरोप