पटनाः बिहार में बुधवार को कोरोना के 1,969 नए मरीजों के सामने आने के साथ राज्य में कोविड-19 मरीजों की संख्या 1,40,234 तक पहुंच गई है. राज्य में अब तक 1,23,404 लोग स्वस्थ हो चुके हैं. पिछले 24 घंटों के दौरान 13 संक्रमितों की मौत हुई है, जबकि रिकवरी रेट 88 प्रतिशत तक पहुंच गया है. स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बुधवार को बताया कि राज्य में पिछले 24 घंटे के दौरान 1,969 नए मामले सामने आए, जिससे राज्य में कुल कोरोना मरीजों की संख्या 1,40,234 पहुंच गई है.


पिछले 24 घंटों के दौरान 1,803 संक्रमित स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. राज्य में अब तक 1,23,404 संक्रमित स्वस्थ हो चुके हैं. बिहार राज्य में कोरोना संक्रमित व्यक्तियों का रिकवरी रेट 88 प्रतिशत पहुंच गया है. बिहार में कोविड-19 के फिलहाल 16,107 सक्रिय मरीज हैं.


पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में 1,27,404 नमूनों की जांच हुई है. अब तक राज्य में 34,30,124 नमूनों की जांच हो चुकी है. स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट में कहा गया है कि राज्य में पिछले 24 घंटे के दौरान 13 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है. राज्य में अब तक कुल 722 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है.


पटना जिला अभी भी संक्रमितों के मामले में पहले स्थान पर बना हुआ है. पटना जिले में बुधवार को 225 मामले सामने आए हैं. पटना में अब तक कुल 21,574 लोग संक्रमित पाए गए हैं. इसके अलावे भागलपुर जिले में 5,676, पूर्वी चंपारण में 5,188, मधुबनी में 4,784, मुजफ्फरपुर में 6,113, कटिहार में 4,677 और सारण में 4,406 संक्रमितों की पहचान हुई है.


इसे भी पढ़ेंः
Coronavirus: महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड 17433 नए केस, 292 और लोगों की मौत


Bihar Election: NDA में सीट बंटवारे को लेकर खींचतान जारी, BJP के पास चिराग तो नीतीश कुमार के पास मांझी