पटनाः बिहार में शुक्रवार को कोरोना के 1,978 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,44,134 हो गई है. बिहार में अब तक 1,26,411 लोग स्वस्थ हो चुके हैं, जबकि संक्रमण की वजह से 741 लोगों की जान जा चुकी है.


बिहार स्वास्थ्य विभाग रिपोर्ट में कहा गया है कि राज्य में पिछले 24 घंटे के दौरान 1,978 मामले सामने आए हैं, जिससे राज्य में कुल कोरोना मरीजों की संख्या 1,44,134 पहुंच गई है. कोरोना संक्रमण से पिछले 24 घंटे में 1,435 लोग स्वस्थ हुए हैं. बिहार में कोविड-19 के 16,981 सक्रिय मरीज हैं. रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 1,50,195 नमूनों की जांच की गई.


स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट में कहा गया है कि राज्य में पिछले 24 घंटे के दौरान 13 लोगों की मौत हुई है. पटना जिले में संक्रमितों की कुल संख्या 22,096 पहुंच गई है, जिसमें से 19,698 स्वस्थ हो चुके हैं. अब तक बेगूसराय में 5,538, भागलपुर में 5,873, पूर्वी चंपारण में 5,353 और मुजफ्फरपुर में 6,360 संक्रमित पाए गए हैं.


वहीं देशभर में कोरोना के आंकड़े की बात करें तो कुल संक्रमितों की संख्या 39 लाख 36 हजार हो गई है. इनमें से 68,472 लोगों की मौत हो चुकी है. एक्टिव केस की संख्या 8 लाख 31 हजार हो गई और 30 लाख 37 हजार लोग ठीक हो चुके हैं.


इसे भी पढ़ेंः
सीमा विवाद: जानिए क्यों तवांग पर नज़र गड़ाए बैठा है चीन?


महाराष्ट्र में नहीं थम रही कोरोना की रफ्तार, लगातार तीसरे दिन रिकॉर्ड नए मामले सामने आए