पटनाः बिहार में शुक्रवार को कोरोना के 1,710 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,55,445 हो गई है. बिहार में अब तक 1,39,458 संक्रमित स्वस्थ हो चुके हैं, जबकि इस महामारी से अबतक 797 लोगों की मौत हो गई है. बिहार स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक राज्य में पिछले 24 घंटे के दौरान 1,710 मामले सामने आए हैं, जिससे राज्य में कुल कोरोना मरीजों की संख्या 1,55,445 पहुंच गई है.
कोरोना संक्रमण से पिछले 24 घंटे में 2,187 लोग स्वस्थ हुए हैं और अब तक राज्य में कुल 1,39,458 लोग संक्रमणमुक्त हो चुके हैं. बिहार का रिकवरी रेट 89.72 प्रतिशत है. वर्तमान में बिहार में कोविड-19 के 15,189 सक्रिय मरीज हैं. स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान 1,05,074 नमूनों की जांच की गई.
स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट में कहा गया है कि राज्य में पिछले 24 घंटे के दौरान 12 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है. राज्य में अब तक कुल 797 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है.
बता दें की देशभर में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़कर 45 लाख के पार पहुंच गई है. देशभर में अभीतक 45,62,414 कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए हैं, जिसमें से अभीतक 35,42,663 कोरोना संक्रमित इलाज के बाद सही हुए हैं. वहीं अभी तक 76,271 लोगों की मौत कोरोना संक्रमण से हुई है. वर्तमान में देशभर में 9,43,480 लोग कोरोना संक्रमित हैं.
इसे भी पढ़ेंः
कांग्रेस में बड़ा बदलाव: सोनिया गांधी ने पुनर्गठित की CWC, सचिन पायलट समेत इन नेताओं का किसी भी लिस्ट में नाम नहीं