कोरोना वायरसः बिहार में सामने आए 535 नए संक्रमित मरीज, 2.45 लाख पहुंची संक्रमितों की संख्या
बिहार में बीते 24 घंटे के दौरान 535 नए कोरोना संक्रमितों के सामने आने के बाद मरीजों की संख्या 2,45,933 पहुंच गई. पिछले 24 घंटे के दौरान 4 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है. इस तरह राज्य में अब तक कुल 1,341 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है.
पटनाः बिहार में शुक्रवार को कोविड-19 के 535 नए मरीज के सामने आने के बाद कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 2,45,933 पहुंच गई है, लेकिन राहत की बात है कि इसमें 2,39,538 कोरोना को मात देकर स्वस्थ भी हो चुके हैं. फिलहाल राज्य में सक्रिय मरीजों की संख्या 5,503 है. बिहार में रिकवरी रेट 97.40 फीसदी पहुंच गई है.
24 घंटे में एक लाख से ज्यादा की जांच
बिहार स्वास्थ्य विभाग की ओर सेशुक्रवार को जारी रिपोर्ट में कहा गया है कि पिछले 24 घंटों के दौरान 581 संक्रमित स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. पिछले 24 घंटे के दौरान राज्य में 1,22,444 नमूनों की जांच हुई है.
24 घंटे में 4 कोरोना संक्रमितों की मौत
स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट में कहा गया है कि राज्य में पिछले 24 घंटे के दौरान 4 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है. इस तरह राज्य में अब तक कुल 1,341 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है. पटना में शुक्रवार को 179 कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई, जिससे पटना में कुल मरीजों की संख्या 46,069 तक पहुंच गई है. इनमें से अब तक 43,674 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं.
1 करोड़ के पास पहुंचा आंकड़ा
फिलहाल बता दें कि स्वास्थ्य मंत्रालय केआंकड़ों के अनुसार, भारत में कोरोना के कुल मामले बढ़कर 99 लाख 79 हजार हो गए हैं. इनमें से अब तक एक लाख 44 हजार 789 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है. कुल एक्टिव केस घटकर तीन लाख 13 हजार हो गए. अब तक कुल 95 लाख 20 हजार लोग कोरोना को मात देकर ठीक हो चुके हैं.
इसे भी पढ़ेंः भगवान राम की जन्मभूमि अयोध्या में आज से 39वें रामायण मेले का हुआ शुभारंभ
पाकिस्तान का एक और झूठ, सीमा पर UN की गाड़ी पर हमले के दावे के भारत ने किया खारिज