जानें क्या है बिहार में कोरोना का हाल, मंगल पांडेय बोले- 6 माह में सात लाख लोगों को मुफ्त में मिली एंबुलेंस सेवा
स्वास्थ्य विभाग की ओर से शाम चार बजे तक की रिपोर्ट के अनुसार बिहार में अब एक्टिव केसों की संख्या 33 हो गई है. भागलपुर से एक, भोजपुर से दो और जहानाबाद से एक मरीज मिला है.
पटनाः बिहार में कोरोना वायरस (Coronavirus) के मरीजों की संख्या अब सिमटती जा रही है. गुरुवार और शुक्रवार के बीच जांच के बाद बिहार में कुल चार नए केस मिले हैं. वहीं, दो लोग इस बीमारी को हराकर स्वस्थ भी हुए हैं. इसके साथ ही शुक्रवार की शाम स्वास्थ्य विभाग (Health Department) की ओर से शाम चार बजे तक की रिपोर्ट के अनुसार बिहार में अब एक्टिव केसों की संख्या 33 हो गई है. भागलपुर से एक, भोजपुर से दो और जहानाबाद से एक मरीज मिला है.
शुक्रवार को आई रिपोर्ट पर एक नजर
- स्वस्थ हुए मरीज- 02
- कोविड की जांच- 1,40,876
- अबतक कुल स्वस्थ हुए- 7,16,288
- रिकवरी रेट- 98.66 फीसद
- एक्टिव मरीज- 33
(नोटः सभी आंकड़े स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के आधार पर)
वहीं दूसरी ओर बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय (Mangal Pandey) ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा संचालित 102 निश्शुल्क एंबुलेंस सेवा के तहत पिछले छह माह के दौरान सात लाख 16 हजार 447 मरीजों को लाभ दिया गया. औसतन हर माह एक लाख 19 हजार से अधिक मरीजों को लाभ मिल रहा है. राज्य में प्रत्येक एंबुलेंस रोजाना औसतन 5.1 फेरा लगाता है. विभाग द्वारा प्रदेश में अधिक से अधिक मरीजों को मुफ्त एंबुलेंस उपलब्ध कराने को निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं. इसके लिए राज्य में 1000 अतिरिक्त एंबुलेंस क्रय किए जा रहे है जिसमें क्रय किए गए 50 फीसद एंबुलेंस अत्याधुनिक (एएलएस) एंबुलेंस होंगी.
मंगल पांडेय ने कहा कि टोल फ्री नंबर 102 पर कॉल या मोबाइल एप 102 के माध्यम से निश्शुल्क एंबुलेंस की सुविधा ले सकते हैं. उन्होंने कहा कि सुदूर एवं ग्रामीण क्षेत्रों के मरीजों पर विशेष ध्यान दिया है, ताकि उनको अस्पताल पहुंचने में देरी ना हो. शहरी क्षेत्र में कॉल करने पर 30 मिनट के अंदर और ग्रामीण क्षेत्र में 40 मिनट के अंदर एंबुलेंस पहुंचने की सुविधा है.
यह भी पढ़ें-