(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Coronavirus Cases in Bihar: अरवल में बैंककर्मी तो जहानाबाद में 14 साल की बच्ची मिली संक्रमित, लगातार बढ़ रहे मामले
संक्रमित पाए गए दोनों मरीजों के सैंपल जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए पटना के आईजीआईएमएस (IGIMS) भेजे जाएंगे. वहां से सैंपल को राज्य से बाहर भेजा जााएगा.
जहानाबादः कोरोना संक्रमण को लेकर लोगों को भय सताने लगा है. जैसे-जैसे बिहार में एक्टिव केसों की संख्या बिहार में बढ़ रही है वैसे-वैसे लोगों की चिंता भी बढ़ने लगी है. मंगलवार को बिहार के अरवल में एक बैंककर्मी और जहानाबाद में एक 14 वर्षीय बच्ची की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. लगातार बढ़ रही केसों की संख्या ने बिहार सरकार की भी चिंता बढ़ा दी है.
कोरोना पॉजिटिव पाई गई छात्रा गया जिले के एक प्रतिष्ठित स्कूल में पढ़ती है. वह क्रिसमस के अवसर पर स्कूल में आयोजित एक समारोह भी गई थी. वहां से लौटने के बाद से उसकी तबीयत खराब हुई है. इधर, अरवल के एक बैंककर्मी को भी एंटीजन जांच में संक्रमित पाया गया है. इसके बाद आरटीपीसीआर जांच के लिए उसका सैंपल लिया गया. इसके बाद आरटीपीसीआर रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है.
यह भी पढ़ें- Bihar News: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा- बिहार में आ चुकी कोरोना की तीसरी लहर, जानें डॉक्टरों से क्या की अपील
बताया जाता है कि अरवल में काम करने वाला बैंककर्मी परसा बाजार के न्यू एतवारपुर का रहने वाला है. वो हर दिन पटना से अरवल बैंक में काम करने जाता है. तबीयत खराब होने के बाद वह इलाज के लिए सदर अस्पताल आया और एंटीजन जांच कराई, जिसमें वह संक्रमित मिला. उसके बाद आरटीपीसीआर जांच कराई गई. उसमें भी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.
ओमिक्रोन की पुष्टि के लिए आईजीआईएमएस भेजे जा रहे सैंपल
सिविल सर्जन डॉ. अरविंद कुमार चौधरी ने बताया कि संक्रमित पाए गए दोनों मरीजों के सैंपल जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए पटना के आईजीआईएमएस (IGIMS) भेजे जाएंगे. वहां से सैंपल को राज्य से बाहर भेजा जााएगा. स्वास्थ्य विभाग फिलहाल संक्रमित मिले मरीजों की आरटीपीसीआर रिपोर्ट को पॉजिटिव मिलने के बाद ओमिक्रोन वैरिएंट की जांच कराता है. स्वास्थ्य विभाग ने पटना जहानाबाद, अरवल एवं गया जिले को इस बारे में जानकारी देकर अलर्ट कर दिया है.