पटनाः बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण बुधवार को 24 घंटे के दौरान आठ और मरीजों की मौत हो जाने से इससे मरने वालों की संख्या 1 हजार 19 तक पहुंच गई, जबकि इस रोग से अब तक संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 2 लाख 8 हजार 2 सौ 38 हो गयी है .


स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के मुताबिक बिहार में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण से पटना में पांच तथा भोजपुर, पूर्णिया एवं सुपौल जिले में एक-एक मरीज की मौत हो जाने के साथ प्रदेश में इस महामारी से मृतकों की संख्या बुधवार को बढ़कर 1 हजार 19 हो गयी.


बिहार में मंगलवार की शाम चार बजे से बुधवार की शाम चार बजे तक कोरोना वायरस संक्रमण के 1 हजार 2 सौ 77 नए मामले प्रकाश में आने के साथ ही प्रदेश में मामलों की कुल संख्या बढ़कर 2 लाख 8 हजार 2 सौ 38 हो गई हैं. बिहार में पिछले 24 घंटे के भीतर 1 हजार 3 सौ 19 और लोग इस महामारी से ठीक हुए. राज्य में अब तक 1 लाख 96 हजार 2 सौ 8 मरीज ठीक हुए हैं. राज्य में अभी 11 हजार 10 मरीजों का इलाज चल रहा है.


बता दें कि भारत में कोरोना संक्रमण के नए मामलों में गिरावट के बाद एक बार फिर नए मरीजों की संख्या 50 हजार से ज्यादा बढ़ी है. बुधवार को 24 घंटे में 54,044 नए कोरोना मामले दर्ज किए गए और 717 कोरोना संक्रमितों ने अपनी जान गंवाई है. बीते दिन 61,775 मरीज ठीक भी हुए हैं. इससे पहले तीन महीने बाद पहली बार देश में 50 हजार से कम कोरोना केस दर्ज किए गए थे और मौत की संख्या में भी कमी देखी गई थी.


फिलहाल देश में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 76 लाख 51 हजार तक पहुंच गई है. इनमें से एक लाख 15 हजार 914 मरीजों की मौत हो चुकी है. वहीं रिकवरी मामलों की संख्या 67 लाख 95 हजार तक पहुंच गई है और एक्टिव केस की संख्या घटकर 7 लाख 40 हजार पर आ गई है.


इसे भी पढ़ेंः
कोरोना अपडेट: देश में फिर 50 हजार से ज्यादा आए संक्रमित मामले, एक्टिव केस घटकर 7 लाख 40 हजार हुए


World Corona Update: 24 घंटे में करीब 4 लाख कोरोना केस बढ़े, 6 हजार से ज्यादा मौत, देखें टॉप-10 संक्रमित देशों की लिस्ट