Coronavirus Update Bihar: शुक्रवार को प्रदेश में 179 नए केसों के साथ एक बार फिर बिहार में कोरोना के मरीजों का आंकड़ा 1000 के पार हो गया है. शुक्रवार को प्रदेश के 25 जिलों से कोरोना वायरस के मरीज मिले हैं. हर बार की तरह पटना में सबसे अधिक मरीज मिले हैं. 24 घंटे में पटना में 103 नए मामले मिले हैं. शुक्रवार को बिहार स्वास्थ्य विभाग (Bihar Health Department) की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार, प्रदेश में कोरोना वायरस के एक्टिव मरीजों की संख्या 1029 हो गई है.
शुक्रवार को अरवल, गोपालगंज, लखीसराय, नालंदा, नवादा, पूर्णिया, सहरसा, समस्तीपुर, सीतामढ़ी, सीवान और वैशाली में एक-एक मरीज मिले हैं. इसके अलावा बांका में 16, बेगूसराय में दो, भागलपुर में नौ, भोजपुर में दो, दरभंगा में छह, ईस्ट चंपारण में दो, गया में चार, जहानाबाद में तीन, खगड़िया में तीन, मधेपुरा में दो, मधुबनी में छह और मुजफ्फरपुर में तीन केस मिले हैं. पटना में 103, सारण में तीन और दूसरे राज्य के किए गए सैंपल जो पॉजिटिव मिले हैं उसकी संख्या चार है.
यह भी पढ़ें- Bihar Politics: स्पीकर विजय कुमार सिन्हा के 'फैसले' से JDU नाराज! अब इस बात को लेकर हो सकते हैं आमने-सामने
चिंता की बात नहीं, सावधानी जरूरी
बिहार में अब हर दिन 200 के आसपास नए केस आ रहे हैं. अकेले पटना में 100 के आसपास नए मरीजों की संख्या रह रही है. हालांकि चिंता की बात इसलिए नहीं है क्योंकि हर दिन स्वस्थ होने वालों की संख्या भी अधिक है. हालांकि सावधानी जरूरी है. कोरोना से बचाव के जो भी उपाय हैं उसका पालन करें. मास्क आदि का इस्तेमाल भी करते रहें.
प्रदेश में 24 घंटे में स्वस्थ हुए 142 मरीज
24 घंटे में बिहार में 142 मरीज कोरोना वायरस से स्वस्थ हुए हैं. इसके पहले गुरुवार को 126 लोग स्वस्थ हुए थे. बिहार में रिकवरी रेट 98.404 है. 24 घंटे में कुल 1,32,897 सैंपल की जांच हुई है. अब तक प्रदेश में 8,19,656 मरीज ठीक हो चुके हैं.
यह भी पढ़ें- तेज प्रताप यादव का '2 मिनट': कभी एक यूट्यूबर से कहा था- 2 मिनट आइए... अब यही बात विधानसभा स्पीकर के लिए कही