पटना: बिहार में कोरोना की दूसरी लहर में मरीजों की संख्या कम हुई है. राज्य में कोरोना संक्रमण के सोमवार को 2,844 नए मामले सामने आए, जबकि पिछले 24 घंटे के दौरान 5,500 मरीज संक्रमणमुक्त भी हुए. इस दौरान 93 संक्रमितों की मौत हुई है. इस बीच, सरकार ने लॉकडाउन की अवधि को विस्तारित करते हुए 1 जून तक बढ़ा दिया है. बिहार में रविवार को 4,002 संक्रमित लोगों की पहचान हुई थी. राज्य में सोमवार को पटना सहित 7 जिलों में 100 से अधिक नए कोरोना संक्रमित मिले हैं.
स्वास्थ्य विभाग की ओर से सोमवार को जारी रिपोर्ट के मुताबिक, राज्य में पिछले 24 घंटे में संक्रमण के 2,844 नए मामलों की पुष्टि हुई है. राजधानी पटना में सर्वाधिक 490 नए संक्रमित मिले हैं, जबकि औरंगाबाद में 124, बेगूसराय में 141, गया में 139, कटिहार में 132, समस्तीपुर में 201 तथा पश्चिम चंपारण में 104 नए कोरोना संक्रमित मिले. राज्य में सोमवार को कुल 1,28,033 नमूनों की जांच की गई.
रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 5,500 लोग कोरोना संक्रमण से मुक्त हो कर अपने घर लौट गए हैं. फिलहाल राज्य में रिकवरी रेट 93.85 प्रतिशत है. पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के सक्रिय मरीजों की संख्या 37,942 तक पहुंच गई है. स्वास्थ्य विभाग के रिपोर्ट के मुताबिक, इस दौरान राज्य में 93 कोरोना संक्रमितों की मौत हो गई. राज्य में अब संक्रमण से मरने वालों का आंकड़ा 4,642 तक पहुंच गई है.
इस बीच, सरकार ने लॉकडाउन की अवधि एक सप्ताह यानी एक जून तक बढ़ा दी है. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने खुद इसकी जानकारी सोमवार को ट्विटर के माध्यम से लोगों को दी.
मुख्यमंत्री ने अपने अधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर लिखा, ''लॉकडाउन का अच्छा प्रभाव पड़ा है और कोरोना संक्रमण में कमी दिख रही है. अत: बिहार में 25 मई के आगे एक सप्ताह के लिए यानी 1 जून, 2021 तक लॉकडाउन जारी रखने का निर्णय लिया गया है.''
उन्होंने लिखा, ''कोरोना संक्रमण को देखते हुए 5 मई 2021 से तीन सप्ताह के लिए लॉकडाउन लगाया गया था. सोमवार को फिर से सहयोगी मंत्रीगण एवं पदाधिकारियों के साथ स्थिति की समीक्षा की गई.'' उल्लेखनीय है कि बिहार में संक्रमण की रफ्तार पर लगाम लगाने के लिए सरकार ने पहले पांच मई से 10 दिनों के लिए लॉकडाउन लगाया था. इसके बाद लॉकडाउन की अवधि को विस्तरित करते हुए इसे 25 मई तक कर दिया गया था.
इसे भी पढ़ेंः
टूलकिट केस: दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल की टीम Twitter दफ्तर पहुंची
CBI निदेशक की नियुक्ति को लेकर पीएम आवास पर मंथन, जानिए कौन-कौन हैं रेस में