Coronavirus in Bihar: बिहार में अब एक दिन में आने लगे 500 से भी अधिक केस, भोजपुर को छोड़कर 37 जिलों से आए मरीज
Coronavirus Report: प्रदेश में कोरोना वायरस के एक्टिव मरीजों की संख्या 2510 हो गई है. 24 घंटे के दौरान 398 लोग स्वस्थ हुए हैं जबकि 565 नए केस मिले हैं.
Bihar Corona Update: बिहार में कोरोना वायरस (Coronavirus) का मामला बढ़ता चला जा रहा है. सबसे खराब हालत पटना की है जहां हर दिन मरीजों की संख्या बढ़ रही है. बुधवार की आई रिपोर्ट में तो अकेले पटना से 219 केस मिले हैं. वहीं पूरे प्रदेश की बात करें तो 24 घंटे में 565 नए केस मिले हैं. रिपोर्ट के अनुसार, भोजपुर को छोड़कर सभी 37 जिलों से मरीज मिले हैं. दूसरे नंबर पर भागलपुर है जहां से 89 मरीज मिले हैं. वही बांका से 38 मरीज मिले हैं.
बिहार में नए मरीजों के मामले में हर दिन बढ़ोतरी हो रही है. इसके पहले मंगलवार को 436 केस रिपोर्ट किए गए थे जबकि सोमवार को 344 नए मरीज मिले थे. 24 घंटे में प्रदेश में 398 मरीज स्वस्थ हुए हैं. प्रदेश में 1,20,293 सैंपल की जांच हुई है. अब तक कुल 8,22,361 मरीज ठीक हुए हैं. रिकवरी प्रतिशत 98.235 है. एक्टिव केसों की संख्या बिहार में 2510 हो गई है.
कहां कितने मरीज मिले इसकी लिस्ट देखें
#BiharFightsCorona
— Bihar Health Dept (@BiharHealthDept) July 13, 2022
Update of the day.
➡️ 565 more #COVID19 +ve cases have been reported so far on 12th July 2022.
➡️ Taking total count of Active cases in Bihar to 2510.
The break up is as follows.#BiharHealthDept #COVID19 @mangalpandeybjp @SHSBihar @MoHFW_INDIA @NITIAayog pic.twitter.com/PWIFcqeRSl
यह भी पढ़ें - पटना से दो संदिग्ध आतंकी गिरफ्तार, युवाओं को शारीरिक शिक्षा के नाम पर करते थे गुमराह, कई प्रतिबंधित दस्तावेज बरामद
बुधवार को एक मरीज की भी मौत
बिहार स्वास्थ्य विभाग (Bihar Health Department) के अनुसार बुधवार को 565 नए संक्रमित मिलने के बाद प्रदेश में कोरोना संक्रमण दर 0.47 प्रतिशत और पटना में संक्रमण दर 3.04 प्रतिशत हो गई है. भागलपुर में 1.35 प्रतिशत और बांका में 0.78 प्रतिशत है. बुधवार को प्रदेश में कोरोना वायरस से एक मौत भी हुई है.
बिहार में इस तरह बढ़ रहे एक्टिव केस
- 13 जुलाई – एक्टिव केस 2510
- 12 जुलाई – एक्टिव केस 2344
- 11 जुलाई – एक्टिव केस 2270
- 10 जुलाई – एक्टिव केस 2103
- 09 जुलाई – एक्टिव केस 1957
यह भी पढ़ें - Vashistha Narayan Singh: JDU के दिग्गज नेता वशिष्ठ नारायण सिंह की बिगड़ी तबीयत, घर पर पहुंचे CM, एम्स में होंगे भर्ती