Bihar Corona Update: बिहार में कोरोना वायरस (Coronavirus) के एक्टिव मरीजों की संख्या अब एक हजार के करीब पहुंच गई है. जून के महीने लगातार रिकॉर्ड तोड़ मरीज मिल रहे हैं जिसमें सबसे अधिक केस पटना के हैं. पटना (Patna Coronavirus) में कई दिन 100 से अधिक मरीज मिले हैं. आने वाले समय के लिए यह चिंताजनक हो सकता है. थोड़ी सी लापरवाही भारी पड़ सकती है. प्रदेश में 24 घंटे में 186 नए मामले मिले हैं. इसके साथ ही बिहार में एक्टिव केसों की संख्या अब 993 हो गई है.
गुरुवार को स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार, सबसे अधिक पटना में 90 मरीज मिले हैं. वहीं भागलपुर में 15 तो गया में 11 मरीज मिले हैं. अररिया, बांका, ईस्ट चंपारण, लखीसराय, मुंगेर, नालंदा, सहरसा, समस्तीपुर और वेस्ट चंपारण में एक-एक मरीज मिले हैं. इसके अलावा अरवल में चार, बेगूसराय में सात, दरभंगा में चार, जहानाबाद में दो, खगड़िया में सात, मधेपुरा में तीन, मुजफ्फरपुर में छह, पूर्णिया में चार, रोहतास में छह, सारण में आठ, सीतमाढ़ी में चार, सुपौल में दो, वैशाली में तीन केस मिले हैं.
स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी की गई लिस्ट
यह भी पढ़ें- Bihar News: विधानसभा में वंदे मातरम् के दौरान बैठे रह गए RJD विधायक सौद आलम, विवादित बयान दिया, भड़की BJP
एक सप्ताह में देखें कैसे बढ़ता गया कोरोना
- 30 जून तक एक्टिव केस - 993
- 29 जून तक एक्टिव केस - 933
- 28 जून तक एक्टिव केस – 885
- 27 जून तक एक्टिव केस – 774
- 26 जून तक एक्टिव केस – 693
- 25 जून तक एक्टिव केस – 638
- 24 जून तक एक्टिव केस - 575
24 घंटे में 1,25,179 सैंपल का टेस्ट किया गया है. अब तक बिहार में स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या 8,19,514 है. प्रदेश में रिकवरी रेट 98.409 है. 24 घंटे में 126 मरीज ठीक भी हुए हैं.
यह भी पढ़ें- Crime News: 'मेरे साथ हर दिन 20 से 25 लोग रेप करते हैं, पुलिस भी यही करती है...' बिहार से चौंकाने वाली घटना