Bihar Lockdown Alerts: बिहार में लगने वाला है लॉकडाउन! CM नीतीश कुमार बोले- बैठक के बाद लिया जाएगा फैसला
नीतीश कुमार ने कहा कि समाज सुधार अभियान अभी चल ही रहा है. वहीं, बिहार में फिलहाल ऐसी स्थिति पैदा नहीं हुई है कि सब कुछ बंद कर दिया जाए. लेकिन कल की बैठक में फैसला लिया जाएगा.
![Bihar Lockdown Alerts: बिहार में लगने वाला है लॉकडाउन! CM नीतीश कुमार बोले- बैठक के बाद लिया जाएगा फैसला Coronavirus Lockdown Alerts in Bihar: CM Nitish Kumar said Decision will be taken after meeting ANN Bihar Lockdown Alerts: बिहार में लगने वाला है लॉकडाउन! CM नीतीश कुमार बोले- बैठक के बाद लिया जाएगा फैसला](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/01/03/f35f817745896237051601970c207143_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Bihar Lockdown Alerts: बिहार में कोरोना संक्रमण (Coronavirus) बड़ी तेजी से फैल रहा है. रोजाना तेज रफ्तार से बढ़ रही कोरोना मरीजों की संख्या ने सरकार के साथ-साथ स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की चिंता भी बढ़ा दी है. ऐसे में लगातार ये सवाल उठ रहा है कि क्या स्थिति को नियंत्रण में करने के लिए सरकार सख्ती बढ़ाएगी? क्या बिहार में लॉकडाउन लागू किया जाएगा? इन सवालों का सोमवार को खुद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने जवाब दिया. उन्होंने पत्रकारों को बताया कि बिहार में लॉकडाउन पर फैसला कल की बैठक के बाद यानी पांच जनवरी को लिया जाएगा.
अभी चल रहा समाज सुधार अभियान
नीतीश कुमार ने कहा कि समाज सुधार अभियान अभी चल ही रहा है. वहीं, बिहार में फिलहाल ऐसी स्थिति पैदा नहीं हुई है कि सब कुछ बंद कर दिया जाए. लेकिन कल की बैठक में स्थिति का आकलन कर फैसला लिया जाएगा. जो निर्णय लेना है, वो कल लिया जाएगा जो केवल एक सप्ताह या पांच दिन के लिए लिया जाएगा.
School Closed in Patna: पटना के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूल 8 जनवरी तक बंद, DM ने जारी किया आदेश
मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना टेस्टिंग की संख्या यहां बहुत अच्छी है. डेढ़ लाख से दो लाख तक प्रतिदिन जांच हो रहे हैं. पांच लाख के औसत से बिहार पार है. हालांकि, अभी अचानक पॉजिटिव केसों की संख्या बढ़ी है. लेकिन अभी वैसी स्थिति नहीं है कि यात्रा कैंसिल किया जाए. हम जब जाते हैं तो भीड़ जरूर होती है. ऐसे में ये आगे देखा जाएगा कि क्या हो सकता है. सभी चीजों को देखते हुए कल शाम में निर्णय लिया जाएगा.
तेजस्वी यादव पर साधा निशाना
पत्रकारों से बातचीत के दौरान नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव का नाम लिए बगैर उन्होंने कहा, " किसी को समझ आए तो ये अभियान है. विकास के साथ समाज सुधार भी जरूरी है. लेकिन अगर बिना समझे कोई कुछ बोलता है तो उसका क्या करें. वो भी तो मेरे साथ नहीं घुमा है क्या?"
यह भी पढ़ें -
Bihar Corona Update: NMCH में कोरोना विस्फोट, 96 डॉक्टर पाए गए संक्रमित, MBBS की परीक्षा स्थगित
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)