पटनाः बिहार में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 1लाख 98 हजार 223 पहुंच गई है. बिहार में मंगलवार को 1,223 नए मामले सामने आए. राज्य में पिछले 24 घंटों के दौरान 6 संक्रमित की मौत हुई है, जबकि रिकवरी रेट 94.15 प्रतिशत पहुंच गया है. बिहार स्वास्थ्य विभाग के द्वारा मंगलवार को जारी रिपोर्ट में कहा गया है कि राज्य में पिछले 24 घंटे के दौरान 1,223 नए मामले सामने आए हैं, जिसमें सबसे अधिक पटना जिले के 272 मरीज शामिल हैं.
राज्य में पिछले 24 घंटों के दौरान 1,030 संक्रमित स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. राज्य में अब तक 1,86,623 संक्रमित स्वस्थ हो चुके हैं. बिहार राज्य में कोरोना संक्रमित व्यक्तियों के स्वस्थ होने की दर (रिकवरी रेट) 94.15 प्रतिशत पहुंच गया है. बिहार में कोविड-19 के फिलहाल 10,638 सक्रिय मरीज हैं.
पिछले 24 घंटे के दौरान राज्य में 94,145 नमूनों की जांच हुई है. स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट में कहा गया है कि राज्य में पिछले 24 घंटे के दौरान 6 कोरोना संक्रमित की मौत हुई है. इस तरह राज्य में अब तक कुल 961 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है. रिपोर्ट में कहा गया है कि मंगलवार को पटना के अलावा अररिया में 52, बांका में 21, कटिहार में 63, मधुबनी में 15, पूर्णिया में 98, सहरसा में 39 तथा सीवान में 18 कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है.
बता दें कि देशभर में अभी तक कुल 71 लाख 75 हजार 880 लोग संक्रमित हो चुके है और 1 लाख 9 हजार 856 लोगों की जान जा चुकी है. हालांकि, राहत की बात है कि इसमें से 62 लाख 27 हजार 295 मरीज संक्रमण से पूरी तरह ठीक हो चुके हैं.