पटनाः देशभर में कोरोना संक्रमण 52 लाख के आंकड़े को पार कर चुका है. वहीं बिहार में भी कोरोना संक्रमण लगातार अपने पैर पसार रहा है. बीते 24 घंटे के दौरान राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,147 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,65,371 हो गई है. बिहार में अब तक 1,51,400 कोरोना संक्रमित इलाज के बाद स्वस्थ हो कर घर भेजे जा चुके हैं, जबकि मरने वालों की संख्या 859 तक पहुंच गई है.


राज्य के स्वास्थ्य विभाग की एक रिपोर्ट के अनुसार कोरोना संक्रमण से पिछले 24 घंटे में 1,678 लोग पूरी तरह से ठीक हुए हैं. स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट में बताया गया है कि कोरोना संक्रमण से बिहार का रिकवरी रेट 91.55 प्रतिशत है. वर्तमान में बिहार में कोविड-19 के 13,111 एक्टिव मरीज हैं.


स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान 92,156 नमूनों की जांच की गई. स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट में कहा गया है कि राज्य में पिछले 24 घंटे के दौरान 4 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है. राज्य में अब तक कुल 859 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है.


बता दें की देशभर में अबतक 52 लाख से ज्यादा संक्रमण के मामले सामने आए हैं. अभीतक 52,14,677 कोरोना संक्रमण के मामले देखने को मिले हैं. जिसमें से अभी तक 41,12,551 लोगों को इलाज सफल हुआ है. वहीं वर्तमान में 10,17,754 कोरोना संक्रमित अपना इलाज करवा रहे हैं. अभीतक कोरोना संक्रमण से 84,372 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं.


इसे भी पढ़ेंः
अमशीपोरा एनकाउंटर: सेना ने अपने अधिकारियों और सैनिकों को दोषी माना, कार्रवाई के दिए आदेश


Schools Reopening: इन 4 राज्यों में आंशिक तौर पर खुलेंगे स्कूल, दिल्ली में 5 अक्टूबर तक रहेंगे बंद