मधुबनी: जिला मुख्यालय में कोरोना की जांच के के लिए पहुंचे चिकित्सकों ने सोमवार को सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जियां उड़ाई. भीड़ को नियंत्रण करने के लिए पुलिस ने हल्का बल का प्रयोग भी किया. यह सभी चिकित्सक वॉक-इन इंटरव्यू में शामिल होने के लिए पहुंचे थे. इस दौरान इनसे कोरोना जांच की निगेटिव रिपोर्ट मांगी गई जिसका पहले से कहीं कोई जिक्र नहीं था.


पुलिस को करनी पड़ी काफी मशक्कत


जैसे ही इस बात का पता चला कि वॉक-इन इंटरव्यू में रिपोर्ट भी देनी है तो अफरातफरी मच गई. इसके बाद वहीं मुख्यालय में ही जांच के लिए चिकित्सकों की भीड़ लग गई. अचानक जुटी इस भीड़ के कारण टेस्ट काउंटर पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने के लिए पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी.


ज्ञात हो कि मधुबनी में तीन महीने के लिए कॉन्ट्रैक्ट पर चिकित्सकों की वैकेंसी निकाली गई है जिसके लिए सोमवार को दो हजार के करीब अभियार्थी जुट गए. इस भीड़ में महिला डॉक्टर के अलावा बच्चे भी नजर आए. वहीं, कुछ डॉक्टर पेड़ या पंडाल के नीचे धूप से बचते दिखे.


अभ्यर्थी डॉक्टर को अचानक कहा रिपोर्ट लाने के लिए


अभ्यर्थी डॉक्टर ने एबीपी से बात करते हुए कहा कि जब वॉक-इन इंटरव्यू के लिए वैकेंसी निकाली गई थी तब साथ में कोविड निगेटिव की रिपोर्ट के बारे में कुछ नहीं कहा गया था. जब वह इंटरव्यू के लिए आए तो हमसे कोविड निगेटिव की रिपोर्ट मांगी गई जो कई लोगों के पास नहीं थी. उसके बाद जांच के लिए नंबर लगाना पड़ा. करीब तीन घंटे तक धूप में खड़े रहे लेकिन जांच के दौरान कोई व्यवस्था नहीं थी. कहा कि अगर पहले ही रिपोर्ट लाने के लिए कहा गया होता तो ऐसी दिक्कत नहीं होती.


यह भी पढ़ें-


बिहारः पटना की सरिया फैक्ट्री में ब्लास्ट हुआ बॉयलर, चार मजदूर गंभीर रूप से जख्मी; मची अफरातफरी


Bihar Lockdown: शादी समारोह के बाद अब श्राद्ध कार्यक्रम में हुआ बार-बालाओं का डांस, VIRAL हुआ वीडियो