Coronavirus Update: बिहार में डराने लगा कोरोना वायरस, AIIMS में 3 की मौत, तीन महीने का बच्चा भी शामिल
Death form Coronavirus in Bihar: तीनों मरीजों को सांस लेने की शिकायत पर भर्ती कराया गया था. बिहार में 24 घंटे में 460 केस आए हैं. एक्टिव मरीजों की संख्या 2640 हो गई है.
पटनाः बिहार में अब कोरोना वायरस (Coronavirus) डराने लगा है. पहले केसों की संख्या में बढ़ोतरी हुई और अब मौत भी होने लगी है. गुरुवार शाम से शुक्रवार तक पटना एम्स (Patna AIIMS) में तीन मौत हुई है. इसमें एक तीन महीने का बच्चा भी शामिल है. इसके अलावा एक बुजुर्ग महिला और एक युवक की मौत हुई है. तीनों को सांस लेने की समस्या हो रही थी. इसी के बाद भर्ती कराया गया था.
30 वर्षीय जिस युवक की मौत हुई वो मुजफ्फरपुर का रहने वाला था. वह 18 जून से एम्स में भर्ती था. तीन महीने के जिस बच्चे की मौत हुई वो भी मुजफ्फरपुर का ही रहने वाला था. उसे 12 जुलाई को एम्स में भर्ती कराया गया था. 60 वर्षीय महिला 11 जुलाई से भर्ती थी. वह सुपौल की रहने वाली थी. प्रदेश में 24 घंटे में कोरोना वायरस के 460 केस आए हैं. इसके साथ ही बिहार में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 2640 हो गई है.
यह भी पढ़ें- Bihar Terror Module: 26 नामजद आरोपितों में ज्यादातर फरार, इनमें अधिकतर PFI के नेता, अतहर की एक और तस्वीर आई
किस जिले से कितने केस आए इसकी लिस्ट नीचे देखें
#BiharFightsCorona
— Bihar Health Dept (@BiharHealthDept) July 15, 2022
Update of the day
➡️ 460 more #COVID19 +ve cases have been reported so far on 14th July 2022.
➡️ Taking total count of Active cases in Bihar to jane 2640
The break up is as follows.#BiharHealthDept #COVID19 @mangalpandeybjp @SHSBihar @MoHFW_INDIA @NITIAayog pic.twitter.com/Qjc7u36TLT
गुरुवार से शुक्रवार के बीच 415 लोग हुए स्वस्थ
स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार सबसे अधिक केस पटना से आए हैं. गुरुवार शाम से लेकर शुक्रवार तक पटना में 202 नए मरीज मिले हैं. 24 घंटे में 1,06,607 लोगों के सैंपल का टेस्ट किया गया है. अब तक कुल 8,23,285 मरीज ठीक हो चुके हैं. प्रदेश में मरीजों की रिकवरी प्रतिशत 98.222 है. वहीं गुरुवार से शुक्रवार के बीच 415 लोग स्वस्थ भी हुए हैं.
यह भी पढ़ें- Exclusive: पटना SSP की पहली प्रतिक्रिया, PFI की तुलना आरएसएस से क्यों की? abp न्यूज को बताया कारण