पटना : राज्य में कोरोना वैक्सीन को लेकर तैयारियां तेज हो गई हैं. केंद्र सरकार ने 16 जनवरी से पूरे देश में कोरोना वैक्सीन लगाने की घोषणा की है. इसको ध्यान में रखते हुए स्वास्थ्य विभाग के आदेश के बाद सिविल सर्जन ने अपने सभी तैयारियां पूरी कर ली है. इसके लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिए गए हैं. पटना समेत पूरे राज्य में टीकाकरण अभियान 10 बजकर 45 मिनट पर शुरू होगा. कोरोना वैक्सीन के लिए स्वास्थ्यकर्मियों के रजिस्ट्रेशन कराने के लिए आज (मंगलवार) आखिरी दिन है.
निजी क्लीनिकों और अस्पतालों के कर्मचारी समेत बड़ी संख्या में स्वास्थ्यकर्मी जो अबतक रजिस्ट्रेशन नहीं कराए हैं उनके रजिस्ट्रेशन के लिए अखबारों में विज्ञापन के माध्यम से एक लिंक दिया जाएगा. इस लिंक पर जाकर स्वास्थ्यकर्मियों को स्वयं अपने को रजिस्ट्रेशन कराना होगा. पहले चरण के लिए 48 हजार 446 लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराएं हैं.
पहले दिन प्रत्येक सेंटर पर डॉक्टर से लेकर अस्पताल के सफाईकर्मी कोरोना वॉरियर्स को टीका लगेगा. इस अभियान में डॉक्टर, नर्स, पारा मेडिकल स्टाफ, पैथोलॉजी सहायक, अस्पताल के सुरक्षाकर्मी और सफाईकर्मी शामिल होंगे.
कोरोना टीकाकरण अभियान के पहले दिन 50 साल से कम उम्र के स्वास्थ्यकर्मियों को ही कोरोना का टीका लगेगा. इससे अधिक आयु के उन लोगों को जो किडनी, कैंसर, हृदय रोग से पीड़ित व अन्य गंभीर बीमारियों से पीड़ित हैं, उन्हे यह टीका पहले दिन नहीं दिया जाएगा. पारस अस्पताल से इस अभियान की शुरुआत मुख्यमंत्री नीतीश कुमार करेंगे.
राज्य के मुख्य सचिव व स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव ने विजियो कांफ्रेंसिग के जरिए सभी जिले के सिविल सर्जन, मेडिकल कॉलेजों के प्राचार्य और अधीक्षकों को निर्देश दिए. दूसरे दिन से सभी लोगों को टीका देने का काम होने लगेगा. प्रत्येक सेंटर पर पहले दिन 100 लोगों को ही वैक्सीन की डोज दी जाएगी. इस तरह पटना के 16 सेंटरों पर कुल 1600 लोगों को ही टीके का पहला डोज मिलेगा.