औरंगाबाद: बिहार के औरंगाबाद जिले के मदनपुर थाना क्षेत्र के शिवगंज रफीगंज रोड में उचौली गांव के पास बुधवार को रफीगंज के अंचलाधिकारी अवधेश कुमार सिंह की गाड़ी से एक बाइक की टक्कर हो गई. इस टक्कर में बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों की पहचान देव थाना क्षेत्र के गोजराया गांव निवासी पंकज और रौशन के रूप में की गई है. दोनों घायल आपस में चाचा भतीजा बताए जा रहे हैं.


सड़क जाम कर सीओ की गाड़ी पर किया पथराव


घटना के बाद से आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क जाम कर सीओ की गाड़ी पर पथराव कर दिया, जिससे उनकी गाड़ी का शीशा चकनाचूर हो गया. हालांकि, इस दौरान ग्रामीणों और मदनपुर पुलिस की मदद से घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल औरंगाबाद लाया गया, जहां एक की स्थिति काफी गंभीर बताई जा रही है.


इधर, अपने गाड़ी पर ग्रामीणों की ओर से किए गए हमले को सीओ ने बेबुनियाद बताया है और कहा कि बाइक से टकराने के क्रम में गाड़ी के शीशे टूटे हैं.


सदर अस्पताल पहुंचे सीओ 


मिली जानकारी अनुसार बाइक सवार दोनों युवक गोजराया गांव से निकलकर रफीगंज के तरफ जा रहे थे. इसी क्रम में उचौली गांव के पास रफीगंज की तरफ से आ रहे सीओ की गाड़ी से टकरा गये. इस हादसे के बाद सीओ के साथ मारपीट की भी बात सामने आ रही है. मगर, सीओ ने इससे भी इंकार किया है. घटना के बाद सीओ रफीगंज पुलिस के साथ सदर अस्पताल पहुंचे और घायलों की स्थिति की जानकारी ली.


इधर, घटना के बाद मदनपुर के प्रखण्ड विकास पदाधिकारी कनिष्क कुमार सिंह, थानाध्यक्ष पीके सैनी, बीजेपी नेता प्रफुल्ल कुमार सिंह सदर अस्पताल पहुंचे और दोनों घायलों को बेहतर इलाज के लिए जमुहार मेडिकल कॉलेज भेजा.


यह भी पढ़ें -


RJD विधायक का सदन में दावा- बिना शराब पिए बिहार के कुछ नेताओं को नहीं आती नींद

लालू-तेजस्वी की राह पर अब तेज प्रताप यादव, 'जनता दरबार' लगाकर कहा- मन है कि...