तिरहुत स्नातक उपचुनाव में निर्दलीय वंशीधर ब्रजवासी का जलवा, JDU-RJD और जन सुराज को छोड़ा पीछे
Tirhut Graduate By Election Result: केके पाठक से टक्कर लेने वाले शिक्षक वंशीधर ब्रजवासी का नाम फिर सुर्खियों में है. तिरहुत स्नातक एमएलसी चुनाव में वे जेडीयू के किले को ध्वस्त करते दिख रहे हैं.
Tirhut Graduate By Election Result: तिरहुत स्नातक निर्वाचन क्षेत्र उपचुनाव की मतगणना दूसरे दिन मंगलवार (10 दिसंबर) को भी जारी है. उपचुनाव के नतीजों में शिक्षकों का आक्रोश सत्ता और विपक्ष दोनों पर भारी पड़ता दिख रहा है. निर्दलीय उम्मीदवार व शिक्षक नेता वंशीधर ब्रजवासी लगातार बढ़त बनाए हुए हैं.
चौथे नंबर पर चल रहे जेडीयू के अभिषेक झा
ब्रजवासी के बाद दूसरे नंबर पर जनसुराज के डॉ. विनायक गौतम तो तीसरे नंबर पर आरजेडी के गोपी किशन हैं. वहीं चौथे नंबर पर जेडीयू के अभिषेक झा चल रहे हैं. चुनावी नतीजों से पहले अंदाजा लगाया जा रहा था कि जेडीयू, महागठबंधन और जनसुराज में कांटे की टक्कर होगी, लेकिन वंशीधर ब्रजवासी खेल पलटते दिख रहे हैं.
जेडीयू के देवेश चंद्र ठाकुर के लोकसभा चुनाव जीतने के बाद तिरहुत स्नातक से एमएलसी की सीट खाली हुई थी. इस पर सत्तारूढ़ जेडीयू की ओर से अभिषेक झा, आरजेडी की ओर से गोपी किशन को टिकट दिया गया था. प्रशांत किशोर की पार्टी जन सुराज ने डॉ. विनायक गौतम पर भरोसा जताया.
इनके अलावा शिक्षक नेता वंशीधर बृजवासी ने निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर ताल ठोकी. इस सीट पर 18 उम्मीदवारों ने चुनाव लड़ा, लेकिन सभी बड़ी पार्टियों को पटखनी देते हुए निर्दलीय उम्मीदवार वंशीधर ब्रजवासी पहले नंबर पर जा पहुंचे हैं. पहली वरीयता की गणना के बाद उन्होंने 23,003 वोट लाकर जन सुराज के डॉ. विनायक गौतम से करीब 11 हजार वोटों की बढ़त बना ली है. अब दूसरी वरीयता के आधार पर हार-जीत का फैसला किया जाएगा.
प्रथम वरीयता के आधार किसे कितने वोट मिले?
• वंशीधर ब्रजवासी- 23,003
• डॉ. विनायक गौतम- 12,467
• गोपी किशन- 11,600
• अभिषेक झा- 10,316
• राकेश रौशन- 3,920
• संजय कुमार- 4,932
• अरविंद कुमार विभात- 299
• अरुण कुमार जैन-81
• ऋषि कुमार अग्रवाल- 99
• एहतेशामुल हसन रहमानी- 511
• प्रणय कुमार- 198
• भूषण महतो- 42
• मनोज कुमार वत्स- 422
• राजेश कुमार रोशन- 174
• रिंकु कुमारी- 487
• संजना भारती- 58
• संजीव भूषण- 321
• संजीव कुमार- 113
• कुल वैध मतों की संख्या- 69,043
• अमान्य मतों की संख्या- 6,843
• कुल मतों की संख्या- 75,886
यह भी पढ़ें: 2025 के चुनाव से पहले महागठबंधन में फूट! बड़े-छोटे भाई का मुद्दा गरमाया, RJD ने बताई कांग्रेस की हैसियत