दोपहिया के चक्कर में प्यार की गाड़ी पर लगी ब्रेक तो जोड़े ने उठाया ये कदम, अब सब बोल रहे- अरे वाह
युवक ने बताया कि 2016 में लड़की से मोहब्बत हुई थी. धीरे धीरे प्यार के सिलसिला बढ़ते गया और 2019 में उन दोनों ने शादी करने का फैसला लिया. लेकिन दहेज के कारण ऐसा नहीं हो पा रहा था.
नवादा: बिटिया की शादी के लिए पिता ने वर ढूंढ लिया था. कई बार शुभ मुहूर्त निकाला गया, लेकिन शादी नहीं हुई. वहीं, जिस लड़के की शादी होनी थी, वह बार-बार शादी टलने की वजह समझ नहीं पा रहा था. ऐसे में जब उसने अपने स्तर से जानकारी हासिल की तो पता चला कि शादी के रास्ते में दहेज अड़चन बना हुआ है, जिस लड़की से शादी होनी थी, उसके पिता रुपये का इंतजाम नहीं कर पा रहे थे.
सच्चाई जानने के बाद लिया फैसला
ये सच्चाई जानकर लड़का हैरत में पड़ गया. फिर उसने बड़ा फैसला लिया और बिना तिलक-दहेज के शादी करने की बात कही. उसने समाज के लोगों के जरिए पिता को अपने निर्णय से अवगत कराया. साथ ही लड़की वालों तक भी सूचना भिजवा दी कि शादी होगी और वो भी बिना किसी प्रकार के लेन-देन के. लड़के के इस फैसले से दोनों पक्ष के लोग पहले तो आश्चर्य में डूबे, फिर शादी को सहमत हो गए. ऐसे में जिले के मेसकौर प्रखंड क्षेत्र के सीतामढ़ी स्थित राजवंशी ठाकुरबाड़ी में दोनों का दहेज मुक्त विवाह हुआ.
पूरा मामला बिहार के नवादा जिले के नरहट थाना क्षेत्र के अबगिल निवासी राजकुमार राजवंशी के पुत्र मित्तल राजवंशी से जुड़ा है. बता दें कि कई माह पूर्व नरहट थाना क्षेत्र के ही राजाबीघा गांव निवासी राजेंद्र राजवंशी की पुत्री सुष्मिता कुमारी के साथ मित्तल की शादी तय हुई थी. परंतु लड़की के परिवार के पास दहेज में देने के लिए पर्याप्त पैसे इकट्ठा नहीं हो पा रहे थे. इस कारण शादी टलती जा रही थी. इस बात की जानकारी होने के बाद मित्तल ने स्वयं पहल कर शादी करने का निश्चय किया.
शादी के पहले ही हो गया था प्यार
युवक के फैसले के बाद दोनों पक्षों की मौजूदगी में दहेज मुक्त विवाह हुआ. लड़का के पिता शादी से खुश दिखे और कहा कि दहेज मुक्त शादी होनी चाहिए. बेटे के फैसले पर नाज है. इधर, मित्तल ने बताया कि 2016 के जनवरी में लड़की से मोहब्बत हुई थी. दोनों एक ही थाना क्षेत्र के थे. धीरे धीरे प्यार के सिलसिला बढ़ते गया और 2019 में उन दोनों ने शादी करने का फैसला लिया.
2021 में रिश्ते की बात चली. दहेज में बाइक नहीं मिलने के कारण रिश्ता टूट गया. लेकिन हम दोनों एक दूसरे से प्यार करते थे और साथ रहना चाहते थे. इस कारण हम लोगों ने भाग कर शादी करने का निर्णय ले लिया. लेकिन इसी बीच पिता ने हमारी बात मान ली और हम दोनों उनकी सहमति से शादी कर ली.
यह भी पढ़ें -