पटना: जेडीयू एमएलसी (JDU MLC) राधाचरण सेठ (Radhacharan Seth) की मुश्किलें कम होती नहीं दिख रही हैं. राधाचरण सेठ को ईडी (ED) अवैध धन शोधन मामले में गिरफ्तार किया था. ईडी ने राधाचरण सेठ से पूछताछ के लिए कोर्ट में आवेदन देकर रिमांड पर देने के लिए अनुरोध किया था. इस अनुरोध पर जिला जज सह ईडी के विशेष न्यायाधीश राजीव रंजन की अदालत ने शनिवार को जेडीयू के विधान पार्षद राधाचरण सेठ को छह दिनों के लिए रिमांड पर देने का आदेश बेउर जेल अधीक्षक को दिया है.


पीएमएलए एक्ट के तहत है मामला दर्ज


विधान पार्षद राधाचरण सेठ पर पीएमएलए एक्ट की धारा चार के तहत मामला दर्ज किया गया है. ईडी की टीम मामले की जांच कर रही है. बता दें कि जेडीयू एमएलसी राधाचरण साह उर्फ सेठ जी के आरा स्थित अनाईठ मठिया स्थित फार्म हाउस पर बुधवार की सुबह ईडी की टीम ने छापेमारी की थी. छापेमारी के बाद शाम में ईडी की टीम ने राधाचरण सेठ को लेकर पटना लेकर चली गई. पटना के एमपी एमएलए कोर्ट ने जेडीयू एमएलसी राधा चरण सेठ को 14 दिन के न्यायिक हिरासत में भेजा दिया.


करोड़ों की हेराफेरी एवं टैक्स चोरी के हैं आरोप


वहीं, अवैध संपत्ति अर्जित करने के मामले में ईडी ने जेडीयू एमएलसी को गिरफ्तार किया था. मिली जानकारी के अनुसार ईडी की कार्रवाई के दौरान जेडीयू एमएलसी राधाचरण सेठ के आवास से पांच लाख नकदी बरामद किया गया है. बता दें कि जून महीने में भी इसी साल राधाचरण सेठ के ठिकानों पर ईडी ने छापेमारी की थी. इसके बाद राधाचरण सेठ और उनके बेटे कन्हैया कुमार को पूछताछ के लिए पटना के ईडी दफ्तर में बुलाया गया था. करीब 15 दिन पहले ईडी की टीम ने राधाचरण सेठ और उनके बेटे कन्हैया से घंटों पूछताछ की थी. राधाचरण सेठ पर बालू घाट के ठेकों में करोड़ों की हेराफेरी एवं टैक्स चोरी के आरोप हैं.


ये भी पढे़ं: Bihar News: बेतिया में मवेशी चराने को लेकर हुए विवाद मे दबंगों ने व्यक्ति को मारी गोली, मौके पर हुई मौत, आरोपी फरार