बिहार: सुमरिक यादव हत्याकांड में कोर्ट ने पूर्व RJD विधायक को सुनाई उम्र कैद की सजा
कोर्ट के फैसले से नाखुश पूर्व विधायक कुंती देवी ने बेलागंज के राजद विधायक सुरेंद्र प्रसाद यादव पर इस मामले में राजीनीतिक साजिश करने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि उन्हें षड्यंत्र के तहत फंसाया गया है.
गया: सुमरिक यादव हत्याकांड में दोषी करार दी जा चुकी आरजेडी की पूर्व विधायक कुंती देवी को सोमवार को गया व्यवहार न्यायालय ने उम्र कैद की सजा सुनाई है. कोर्ट के एडीजी-3 संगम सिंह की अदालत ने अतरी विधानसभा की पूर्व विधायक कुंती देवी आजीवन कारावास की सजा सुनाई है. साथ ही 50 हजार रुपये का अर्थदंड भी लगाया है. अर्थदंड नहीं देने पर सजा की अवधि एक साल और बढ़ा दी जाएगी.
हाई कोर्ट जाने की कही बात
हालांकि, कोर्ट के फैसले से नाखुश पूर्व विधायक कुंती देवी ने बेलागंज के राजद विधायक सुरेंद्र प्रसाद यादव पर इस मामले में राजीनीतिक साजिश करने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि उन्हें षड्यंत्र के तहत फंसाया गया है. वो डायलसिस पर हैं, क्योंकि उनकी दोनों किडनी खराब हो चुकी है. ऐसे में वो इस फैलसे के खिलाफ उच्च न्यायालय जाएंगी.
क्या है पूरा मामला?
इधर, इस मामले में अपर लोक अभियोजक मसूद मंजर ने बताया कि गया के नीमचक बथानी थाना क्षेत्र के नीमचक बथानी बाजार में 27 फरवरी 2013 को जेडीयू के प्रखण्ड अध्यक्ष सुमिरक यादव की हत्या लाठी डंडे और लोहे की रॉड से पीट-पीटकर कर दी गयी थी. इस मामले में नीमचक बथानी थाना में कांड दर्ज की गई थी, जिसमें पूर्व विधायिका कुंती देवी और उसके बेटे रंजीत यादव सहित 12 लोगों को अभियुक्त बनाया गया था.
पूर्व विधायक के पति पहले से ही काट रहे सजा
उन्होंने बताया कि सुमिरक यादव हत्याकांड मामले में पूर्व विधायिका कुंती देवी ट्रायल का सामना कर रही थी. इसी क्रम में आज एडीजी-3 की कोर्ट ने इस मामले में सजा सुनाई है. वहीं, बचाव पक्ष के अधिवक्ता शकील अहमद ने बताया कि इसके फैलसे के बाद अब वे हाईकोर्ट में अपील करेंगे. गौरतलब है कि पूर्व विधायक कुंती के पति राजेंद्र यादव बच्ची की हत्या के मामले में पूर्व से ही गया कारागार में बंद हैं.
यह भी पढ़ें -
कटिहार- राम मंदिर निर्माण: आठ साल की आराध्या ने दान की अपनी पैसों से भरी गुल्लक एबीपी न्यूज से बोले तेज प्रताप- पिता की रिहाई तक चलाता रहूंगा अभियान, चाहे चली जाए मेरी जान