पटना: कोरोना को लेकर शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा बुलाई गई सर्वदलीय बैठक में राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) को आमंत्रित नहीं किए जाने पर आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने कटाक्ष किया है. बिहार विधनसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा सर्वदलीय बैठक बुलाई गई है, लेकिन आरजेडी को इसकी सूचना नहीं है.


तेजस्वी यादव ने इस बैठक को सिर्फ दिखावा बताते हुए कहा कि आरजेडी बिहार की सबसे बड़ी पार्टी है, लेकिन उसे सर्वदलीय बैठक में नहीं बुलाया गया. उन्होंने कहा कि इस बात से साबित होता है कि कोविड-19 की स्थिति पर चर्चा के लिए बुलाई गई यह सर्वदलीय बैठक सिर्फ दिखावा है.


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को कोरोना को लेकर सर्वदलीय बैठक बुलाई थी, जिसमें कोरोना वैक्सीन के बारे में जानकारी दी. प्रधानमंत्री मोदी ने विपक्ष के नेताओं की कोरोना वैक्सीन को लेकर सभी जिज्ञासाओं का समाधान किया. कई पार्टियों के विपक्ष के नेता इस वर्चुअल सर्वदलीय बैठक में शामिल हुए.


बैठक में शामिल हुए ये नेता


कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी, गुलाम नबी आजाद, बसपा से सतीश मिश्रा, समाजवादी पार्टी से रामगोपाल यादव सहित कई पार्टियों के विपक्ष के नेता इस वर्चुअल सर्वदलीय बैठक में शामिल हुए.


किसे पहले मिलेगी वैक्सीन


प्रधानमंत्री मोदी ने बताया कि पहले चरण में किसे वैक्सीन लगेगी, इसे लेकर राज्य सरकारों से मिले सुझावों के आधार पर केंद्र सरकार काम कर रही है. कोरोना के मरीजों के इलाज में जुटे हेल्थ वर्कर, फ्रंटलाइन वर्कर और पहले से बीमारी से जूझ रहे बुजुर्ग लोगों को सर्वप्रथम वैक्सीन दी जाएगी. वैक्सीन की वितरण व्यवस्था के लिए केंद्र और राज्य की टीमें मिलकर काम कर रहीं हैं.


यह भी पढ़ें-


बिहार: LJP में चिराग पासवान के खिलाफ ही खुल गया मोर्चा, जानें- किसने की खिलाफत?