VIDEO: किशनगंज में गाय ने दिया छह पैर वाला बछड़े को जन्म, मुस्लिम परिवार में देखने के लिए जुटी भीड़
Kishanganj News: किशनगंज में छह पैर वाला बछड़ा चर्चा का विषय बना हुआ है. बछड़ा पूरी तरह स्वस्थ है और आस पास के लोग उसे देखने के लिए गाय मालिक मुहम्मद अजीज के घर आ रहे हैं.
Kishanganj News: किशनगंज के ठाकुरगंज प्रखंड में कुरत में एक हैरान करने वाला करिश्मा सामने आया है. जिले के ठाकुरगंज प्रखंड अंतर्गत जिरनगच्छ पंचायत के वार्ड नंबर 12 के मोहम्मद अजीज के घर में शनिवार को एक गाय ने छह पैर वाला एक बछड़ा को जन्म दिया है जो ग्रामीणों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है. बछड़े के चार की जगह छह पैर हैं. हैरानी वाली बात ये है कि शारीरिक विषमताएं होने के बावजूद बछड़ा बिल्कुल स्वस्थ है.
छह पैर वाले बछड़े का फोटो वायरल
वहीं, छह पैर वाले बछड़े के पैदा होने की सूचना इलाके में फैली तो आसपास के लोग मुहम्मद अजीज के घर बछड़े को देखने के लिए पहुंच रहे हैं. लोगों की भारी भीड़ जुट रही है. बता दें कि सोशल मीडिया पर छह पैर वाले बछड़े का फोटो बड़ी तेजी के साथ वायरल हो रहा है.
किशनगंज में दिखा कुदरत का करिश्मा: गाय ने 6 पैर वाले बछड़े को दिया जन्म, दर्शकों की उमड़ी भीड़
— ABDUL KARIM (@ABDULKA83204554) September 3, 2024
किशनगंज में कुदरत का एक हैरान करने वाला करिश्मा सामने आया है। जहां एक गाय ने छह पैर वाला एक बछड़ा को जन्म दिया है। pic.twitter.com/U2r0m8YTTT
गाय मालिक मुहम्मद अजीज के घर में खुशी का माहौल
गाय मालिक मुहम्मद अजीज और उसका परिवार भी छह पैर वाले बछड़े के जन्म से काफी खुश है. मोहम्मद अजीज ने बताया कि मुझे इतनी खुशी हुई कि लगता है कि मेरे घर में बरकत आ गया. मवेशी के बच्चे को देखने के लिए प्रखंड के अलग-अलग गांव और पंचायत से लोग आ रहे हैं. आगे उन्होंने कहा कि बछड़े को देख भाल करने के लिए परिवार के एक-एक सदस्य को मैंने 24 घंटा लगा दिया है. वहीं, स्थानीय ग्रामीण मोहम्मद लाल मियां ने बताया कि जैसे हम लोग को पता चला तो हम लोग इसे देख आए और देखने के बाद हैरत में पड़ गए हैं.
ये भी पढ़ें: Bettiah Firing: बेतिया में महिला के घर पर फायरिंग मामले का खुलासा, शादी टूटने से नाराज युवक ने की थी गोलीबारी