पटना: 'इंडिया' गठबंधन (I.N.D.I.A Alliance) में बिहार की राजनीति को लेकर सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) मुख्य केंद्र में हैं. सीट शेयरिंग को लेकर गठबंधन में खूब मथामच्ची चल रही है. वहीं, इस बीच सीपीआई (CPI) के महासचिव डी राजा सोमवार को सीएम नीतीश कुमार से मिलने मुख्यमंत्री आवास पहुंचे. कहा जा रहा है कि दोनों नेताओं के बीच बिहार में सीट शेयरिंग को लेकर बातचीत हुई. सीएम से मुलाकात के बाद डी राजा (D Raja) 10 सर्कुलर रोड लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) से मिलने निकल गए. वहीं, मिली जानकारी के अनुसार सीपीआई बिहार में तीन सीटों की मांग कर रही है. इसमें बेगूसराय, बांका और मधुबनी लोकसभा क्षेत्र शामिल है.
'इंडिया' गठबंधन में जेडीयू 16 सीटों की कर रही है मांग
दूसरी तरफ 'इंडिया' गठबंधन में बिहार के शीर्ष नेता सीटों को लेकर मंथन करने में जुटे हुए हैं. मिली जानकारी के अनुसार जेडीयू 16 सीट से कम पर बात करने को तैयार नहीं है. जेडीयू के नेता के अनुसार वह 16 सीट पिछले चुनाव में जीती थी. 17 सीटों पर चुनाव लड़ी थी. एक सीट पर दूसरे स्थान पर थी. इस चुनाव में भी जेडीयू इसलिए 16 सीटों पर चुनाव लड़ना चाहती है. 24 सीट अन्य दल के लिए छोड़ रही है. इसमें कांग्रेस, आरजेडी और लेफ्ट की पार्टियां रहेंगी.
लोकसभा चुनाव को लेकर नीतीश हुए सक्रिय
वहीं, लोकसभा चुनाव की आहट पाते ही बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार रूठे संगठनों को मनाने में भी जुट गए हैं. पिछले दो दिनों में उन्होंने आंगनबाड़ी सेविकाओं के संगठन और मुखिया, सरपंच के संगठनों से बातचीत की और उनकी समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया. माना जा रहा है कि लोकसभा चुनाव को लेकर नीतीश कुमार किसी संगठन को नाराज नहीं करना चाह रहे हैं