Elections 2024: डी राजा बोले- '1947 नहीं... 2047 की बात करते हैं PM मोदी', CM नीतीश से जुड़े इस सवाल को टाला
CPI Leader D Raja Patna: डी राजा ने कहा कि इंडिया गठबंधन में समझौते के बाद उनकी पार्टी लोकसभा चुनाव में अपने प्रत्याशी को उतारेगी. इंडिया गठबंधन के साथ एकजुट होकर हम बीजेपी के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे.
पटना: सीपीआई के महासचिव डी राजा (D Raja) ने मंगलवार (09 जनवरी) को पटना स्थित पार्टी कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान उन्होंने बीजेपी और पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) पर जमकर हमला बोला. डी राजा ने कहा कि देश की आजादी में आरएसएस की कोई भूमिका नहीं थी. पीएम मोदी 1947 पर नहीं 2047 की बात करते हैं. देश की आजादी में इन लोगों ने कुछ नहीं किया.
डी राजा ने कहा कि इंडिया गठबंधन एकजुट है. बीजेपी और पीएम मोदी जो चाहते हैं वो पूरा नहीं होगा. हमारा एक ही संकल्प है बीजेपी को हराना है. देश की जनता के साथ जो धोखा हो रहा है, उन्हें (बीजेपी) सबक सिखाना है. डी राजा ने कहा कि इंडिया गठबंधन में समझौते के बाद उनकी पार्टी लोकसभा चुनाव में अपने प्रत्याशी को उतारेगी. इंडिया गठबंधन के साथ एकजुट होकर हम बीजेपी के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे.
नीतीश कुमार से हुई औपचारिक मुलाकात
सीपीआई नेता डी राजा ने कहा कि बिहार के सीएम नीतीश कुमार से कल (सोमवार) मैंने मुलाकात की. कई विषयों पर चर्चा भी हुई. दिल्ली जाने से पहले आज (मंगलवार) तेजस्वी यादव से भी मैं चुनाव की रणनीति पर मुलाकात कर चर्चा करूंगा. सोमवार को नीतीश कुमार से औपचारिक मुलाकात हुई थी. नीतीश कुमार की पीएम उम्मीदवारी के सवाल को डी राजा टाल गए.
'सीपीआई को मिलेगी हिस्सेदारी, भरोसा है'
आगे डी राजा ने कहा कि सीट बंटवारे का मुद्दा बहुत जल्द सुलझेगा. सीपीआई बिहार में चुनाव लड़ेगी. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से इस बाबत मुलाकात हुई है. बहुत अच्छे माहौल में सीट बंटवारे पर चर्चा हुई है. सीपीआई को भी हिस्सेदारी मिलेगी ये भरोसा है.
बता दें कि इंडिया गठबंधन में 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर सीटों का बंटवारा नहीं हो सका है. बिहार में लोकसभा की 40 सीटें हैं और जेडीयू अपनी 16 सीटिंग सीट को छोड़ने के मूड में नहीं है. जेडीयू का कहना है कि बाकी बची सीटों में आरजेडी, कांग्रेस और अन्य दल बांट लें.
यह भी पढ़ें- Bihar: आरजेडी के बाद JDU के बड़बोले विधायक ने की PM मोदी पर विवादित टिप्पणी, क्या बोल गए गोपाल मंडल?