Bihar Election: CPI-ML ने की उम्मीदवारों की घोषणा, जानें- किस सीट पर किसे बनाया गया कैंडिडेट?
सीपीआई-एमएल ने अपने हिस्से के 19 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. कॉमरेड दीपंकर भट्टाचार्य ने उम्मीदवारों की सूची जारी की है.
![Bihar Election: CPI-ML ने की उम्मीदवारों की घोषणा, जानें- किस सीट पर किसे बनाया गया कैंडिडेट? CPI-ML announces candidates, know - which seat was nominated? ANn Bihar Election: CPI-ML ने की उम्मीदवारों की घोषणा, जानें- किस सीट पर किसे बनाया गया कैंडिडेट?](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/10/05204536/images-2020-08-28T104157.697_copy_720x540.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
पटना: महागठबंधन में अपने खाते की 19 सीटों पर सीपीआई-एमएल ने कैंडिडेट्स के नाम की सोमवार घोषणा कर दी गई. पटना में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में पार्टी महासचिव कॉमरेड दीपंकर भट्टाचार्य ने यह घोषणा की. प्रेस कॉन्फ्रेंस में उनके अलावा पार्टी के राज्य सचिव कुणाल, खेग्रामस के महासचिव धीरेन्द्र झा, अखिल भारतीय किसान महासभा के महासचिव राजाराम सिंह और वरिष्ठ नेता केडी यादव भी उपस्थित थे.
तीनों मौजूदा विधायक को दिया टिकट
आज घोषित सूची में तीनों मौजूदा विधायकों समेत खेत मजदूरों, किसानों, स्कीम वर्कर्स और मजदूरों के संघर्ष और शिक्षा अधिकार, रोजगार और लोकतांत्रिक अधिकार आंदोलन की अगुआई करनेवाले चर्चित नेताओं के नाम शामिल हैं. तीनों मौजूदा विधायक महबूब आलम, सुदामा प्रसाद और सत्येदव राम को फिर से उम्मीदवार बनाया गया है. महबूब आलम मौजूदा विधानसभा में पार्टी विधायक दल के नेता रहे हैं. वे बलरामपुर से पार्टी के उम्मीदवार हैं. सुदामा प्रसाद अखिल भारतीय किसान महासभा के राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य हैं और सत्यदेव राम अखिल भारतीय खेत और ग्रामीण मजदूर सभा के बिहार प्रदेश के सम्मानित अध्यक्ष हैं.
कॉमरेड दीपंकर भट्टाचार्य ने जो उम्मीदवारों की सूची जारी की है वह इस प्रकार है-
1. अगिआंव (सु.) - मनोज मंजिल 2. आरा- कयामुद्दीन अंसारी 3. डुमरांव - अजीत कुमार सिंह 4. दरौली- सत्यदेव राम 5. जिरादेई - अमरजीत कुशवाहा 6. बलरामपुर - महबूब आलम 7. फुलवारीशरीफ (सु.) - गोपाल रविदास 8. काराकाट - अरुण सिंह 9. अरवल - महानंद महानंद 10. घोषी - रामबलि सिंह यादव 11. सिकटा - वीरेंद्र गुप्ता 12. भोरे (सु.) - जितेंद्र पासवान 13. वारिसनगर - फूलबाबू सिंह 14. कल्याणपुर (सु.) - रंजीत राम 15. औराई - आफताब आलम 16. पालीगंज - कॉमरेड संदीप सौरव 17. दीघा - शशि यादव 18. तरारी - सुदामा प्रसाद 19. दरौंदा अमरनाथ यादव
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)