Sitaram Yechury Died: मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के महासचिव सीताराम येचुरी का गुरुवार (12 सितंबर) को निधन हो गया. 72 साल की उम्र में दिल्ली एम्स में उन्होंने अंतिम सांस ली. सीताराम येचुरी के निधन पर बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने शोक व्यक्त किया है.
तेजस्वी यादव ने एक्स पर लिखा, "सीपीएम महासचिव व पूर्व सांसद कॉमरेड श्री सीताराम येचुरी जी के असामयिक निधन की खबर सुन दुखी हूं. वे गरीबों के लिए लड़ने वाले एक संघर्षशील नेता एवं मिलनसार व्यक्तित्व के धनी थे. उनके निधन से भारतीय राजनीति को अपूरणीय क्षति हुई है. ईश्वर से प्रार्थना है कि उन्हें अपने श्रीचरणों में स्थान दें."
जीतन राम मांझी ने भी जताया शोक
केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने भी सीताराम येचुरी के निधन पर शोक व्यक्त किया है. उन्होंने एक्स पर लिखा, "सीपीआई-एम महासचिव सीताराम येचुरी के निधन की खबर से स्तब्ध हूं. वह वामपंथी राजनीति के मुख्य चेहरा थे. उन्होंने भारतीय राजनीति को काफी प्रभावित किया. भारतीय राजनीति में बेहतरीन योगदान के लिए उन्हें हमेशा याद किया जाएगा. उनके निधन पर उनके परिजनों और शुभचिंतकों को मेरी संवेदनाएं."
जेडीयू के प्रवक्ता नीरज कुमार ने सीताराम येचुरी के निधन पर कहा कि यह अपूर्णीय क्षति ही नहीं बल्कि वैचारिक शुन्यता है. ईश्वर पुण्य आत्मा को शांति प्रदान करें. नीरज कुमार ने यह भी कहा कि येचुरी द्वारा किए गए कार्य नई पीढ़ी को प्रभावित करता रहेगा
19 अगस्त को एम्स में कराया गया था भर्ती
सीताराम येचुरी लंबे समय से बीमार थे. 19 अगस्त को एम्स में भर्ती कराया गया था. इसके बाद उन्हें एम्स के आईसीयू में शिफ्ट किया गया था. हाल ही में मोतियाबिंद की सर्जरी हुई थी. बता दें कि सीताराम येचुरी देश में वामपंथ के सर्वाधिक पहचाने जाने वाले चेहरों में से एक थे.
यह भी पढ़ें- D.El.Ed नामांकन में सरकारी और निजी संस्थानों में भेदभाव? मुकेश सहनी की पार्टी ने BSEB पर लगाया आरोप