पटना: महागठबंधन कोटे से बिहार विधान परिसद (Bihar MLC Candidate) की सीट के लिए भाकपा माले (CPIML) ने अपने उम्मीदवार का नाम का एलान कर दिया है और इस मामले की जानकारी देते हुए भाकपा माले के राष्ट्रीय महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य (Dipankar Bhattacharya) ने बुधवार को बताया कि शशि यादव (Shashi Yadav) भाकपा माले की ओर से बिहार विधान परिषद सीट की उम्मीदवार होंगी. वहीं, एनडीए गठबंधन (NDA Aliance) से नाराज चल रहे हैं चिराग पासवान सहित उपेंद्र कुशवाहा को दीपांकर ने महागठबंधन में स्वागत किया.
'जल्द सीट बंटवारे पर तस्वीर साफ हो जाएगी'
दरअसल, भाकपा माले ने लोकसभा उमीदवार के साथ साथ विधान परिसद के उम्मीदवार के नाम का एलान कर दिया है और ऐसे में लालू प्रसाद यादव के लिए थोड़ी मुश्किल बढ़ गई हैं कि अपने सहयोगियों को किस तरह से खुश किया जाए. वहीं, दीपांकर भट्टाचार्य ने बताया कि आने वाले दिनों में जल्द ही सीट बंटवारे पर भी तस्वीर साफ हो जाएगी.
चिराग और कुशवाहा पर बोले दीपांकर
वहीं दूसरी ओर चिराग पासवान और उपेंद्र कुशवाहा को आरजेडी में स्वागत किया जाने के सवाल का जवाब देते हुए दीपांकर भट्टाचार्य ने कहा कि देश विरोधी ताकत से लड़ने के लिए वह और उनका महागठबंधन किसी का भी स्वागत के लिए तैयार है.
ये एमएलसी की सीटें खाली हो रही हैं
बता दें कि बिहार में एमएलसी की कई सीट खाली हो रही है. इनमें बीजेपी से मंगल पांडेय, शाहनवाज हुसैन और संजय पासवान हैं. जेडीयू से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, संजय झा, रामेश्वर महतो और खालिद अनवर की सीट खाली हो रही है. आरजेडी से पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी और रामचंद्र पूर्वे की सीट खाली हो रही है. कांग्रेस से प्रेमचंद्र मिश्रा और हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा के संतोष सुमन की एक-एक सीट खाली हो रही है.
ये भी पढे़ं: Pm Modi Bihar Visit: पीएम की सभा में CM नीतीश के शामिल नहीं होने पर RJD ने खड़ा किया सवाल, क्या NDA में है कलह?