बक्सरः नगर थाना क्षेत्र के किला मैदान के पास गुरुवार को डीएसपी आवास के सामने तेज रफ्तार क्रेन ने एक बाइक को पीछे से धक्का मार दिया. बाइक पर सवार दोनों लोग रिश्ते में देवर और भाभी लगते हैं. हादसे में घटनास्थल पर ही महिला की मौत हो गई, जिसके बाद शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. 


मामूली रूप से जख्मी हुआ बाइक का चालक


बताया जाता है कि गुरुवार दोपहर में लल्लन तिवारी अपनी भाभी को गाजीपुर से लेकर बक्सर आ रहा था. महिला को सोहनी पट्टी अपने मायके जाना था. इस दौरान बारिश होने की वजह से अनियंत्रित क्रेन ने बाइक में पीछे से धक्का मार दिया. घटना में बाइक पलट गई और महिला सड़क पर जा गिरी. हादसे में महिला क्रेन के चक्के के नीचे आ गई जिससे घटनास्थल पर ही मौत हो गई. घटना में बाइक चला रहा उसका देवर मामूली रूप से जख्मी हो गया.


वहां मौजूद लोगों ने युवक को संभाला और पुलिस को सूचना दी. नगर थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. लल्लन तिवारी ने बताया कि उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले के नगसर हॉल्ट क्षेत्र के गगरन गांव से वह बक्सर के सोहनी पट्टी जा रहे थे. किला मैदान के पास क्रेन से हल्की बाइक टकराई जिसके बाद उसकी भाभी गिर गई और यह हादसा हो गया.


क्रेन को कब्जे में लेकर अहिरौली निवासी ड्राइवर रामाशंकर भर को हिरासत में ले लिया गया. बताया जा रहा कि महिला की 10 वर्ष पहले शादी हुई थी. उसके दो बच्चे भी हैं. बक्सर अपने देवर के साथ दवा लेने के लिए अपने ससुराल से मायके आ रही थी. इसी दौरान यह घटना हो गई.


यह भी पढ़ें- 


Cyclone Yass: बिहार के कई जिलों में बारिश और आंधी, आज शाम पटना पहुंचेगा चक्रवात ‘यास’; उफान पर गंगा


बिहारः इश्क ने फंसाया तो ग्रामीणों ने ‘बसाया’, फिर गांव से कर दिया तड़ीपार; जानें पूरा मामला