(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
UP में हो सकेगा बिहार के शवों का दाह संस्कार, बॉर्डर पर रहेगी पुलिस; साथ में ले जाने होंगे ये सामान
उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले के जमनिया में बिहार के लोगों की ओर से ले जाए जा रहे शवों की एंट्री पर रोक लगाई गई थी. इस मामले में कैमूर के एसपी ने गाजीपुर के एसपी से बात की. इसके बाद गाजीपुर के एसपी ने कहा कि दाह संस्कार पर रोक नहीं है बल्कि शव के प्रवाह पर रोक है.
कैमूरः बिहार के शवों को यूपी में प्रवेश नहीं देने के मामले में कैमूर एसपी राकेश कुमार ने संज्ञान लेकर उत्तर प्रदेश के गाजीपुर के एसपी से बात की. राकेश कुमार ने बताया पिछले दो दिनों से यूपी के गाजीपुर पुलिस द्वारा बिहार से जाने वाले शव को वापस लौटाने का सूचना मिल रही थी. इसके बाद गाजीपुर एसपी से इस संबंध में बातचीत की गई.
शव के प्रवाहित करने पर रोक, दाह संस्कार पर नहीं
गाजीपुर एसपी ने बताया कि शवों के दाह संस्कार पर रोक नहीं है बल्कि शवों को प्रवाहित करने पर रोक है. बिहार के तरफ से जो भी शव यूपी के जमनिया में आएगा वह पूरे इंतजाम के साथ आएगा. अपने साथ दाह संस्कार का सारा सामान लाना होगा. यूपी के तीनों बॉर्डर इलाके पर कैमूर के भी पुलिस पदाधिकारी भी यूपी पुलिस के साथ रहेंगे. वह यह सुनिश्चित करेंगे कि बिहार के शव को यूपी जाने से न रोका जाए और जो शव बिहार से यूपी की तरफ जा रहा हो वह दाह संस्कार की पूरी तैयारी के साथ जाए, जिससे कि शव को प्रवाहित करने का डर ना रहे.
बता दें कि उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले के जमनिया में बिहार के लोगों की ओर से ले जाए जा रहे शवों की एंट्री पर रोक लगाई गई थी. बीते सोमवार की शाम से ही बिहार से किसी शव के साथ जा रहे लोगों को प्रवेश नहीं दिया जा रहा था. कैमूर जिला के यूपी से सटने वाले तीन बॉर्डर इलाका ककरैत, बड़ौरा और नुआन्व को यूपी पुलिस ने बैरिकेडिंग कर पहरा लगा दिया था. यह खबर प्रमुखता से एबीपी ने जब सबके सामने लाया तो कैमूर एसपी ने गाजीपुर एसपी से बात की.
यह भी पढ़ें-
बिहारः जहानाबाद में ऑटो पलटने से दो लोगों की घटनास्थल पर मौत, चार लोग गंभीर रूप से जख्मी
बिहारः कांग्रेस नेता ने दी नीतीश कुमार को ‘नसीहत’, कहा- केंद्र का मोह छोड़िए; ग्लोबल टेंडर निकालिए