पटना: डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) पूरे देश में सबसे चर्चित युवा नेताओं में से एक हैं. इन दिनों बिहार की राजनीति में इनकी खूब चर्चा भी हो रही है. वहीं, रविवार को तेजस्वी यादव ने क्रिकेट (Cricket) खेलते हुए एक वीडिया अपने ट्विटर अकाउंट से साझा की है. इसमें वो बल्लेबाजी करते दिख रहे हैं और नेट पर ही चौके-छक्के लगाते दिख रहे हैं. इसे सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है और जमकर शेयर भी किया जा रहा है. वहीं, इस वीडियो के बाद तेजस्वी यादव फिटनेस और स्पोर्ट्स को लेकर एक बार फिर सुर्खियों में आ गए हैं.


पीएम नरेंद्र मोदी ने दी थी सलाह


तेजस्वी यादव अपने फिटनेस पर हमेशा ध्यान देते हैं, वो स्पोर्ट्स से भी जुड़ चुके हैं. वहीं, कुछ दिन पहले पीएम नरेंद्र मोदी बिहार में आए थे. इस दौरान मंच पर तेजस्वी यादव भी मौजूद थे. कार्यक्रम खत्म होने के बाद पीएम नरेंद्र मोदी ने तेजस्वी यादव को फिटनेस को लेकर सलाह दी थी. इसके बाद तेजस्वी यादव अपने आवास में ही जीप को धक्का मारते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर साझा की थी, जिस पर लोगों ने जमकर कमेंट भी किया था.


 



तेजस्वी ने सात मैच खेले


बता दें कि तेजस्वी यादव अपने करियर की शुरुआत क्रिकेट से ही की थी. तेजस्वी को मध्यक्रम का एक बेहतरीन बल्लेबाज माना जाता था. तेजस्वी ने क्रिकेट करियर की शुरुआत साल 2009 में की थी. तेजस्वी ने अपने पूरे करियर में सिर्फ सात मैच खेले. इसमें एक रणजी मैच, दो लिस्ट-ए मैच और तीन टी-20 मैच शामिल हैं क्रिकेट में ज्यादा मौका नहीं मिलने के बाद तेजस्वी ने राजनीति का दामन थाम लिया.


ये भी पढ़ें: ‘पीके-नीतीश देह से दू आउर दिमाग से एके है’, BJP ने प्रशांत किशोर और CM को बताया साथी, कहा- क्या पॉलिटिक्स है भाई?